Canada Protest: विरोध कर रहे भारतीय छात्रों को राहत, निर्वासन पर लगी रोक

Indian Students Protesting in Canada - कनाडा में प्रदर्शनकारी भारतीय छात्रों को बड़ी राहत देते हुए लवप्रीत सिंह के खिलाफ शुरू की गई निर्वासन की कार्यवाही, जिसने आंदोलन को गति दी, को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2023 1:21 PM

Indian Students Protesting in Canada: कनाडा सरकार के देश से निर्वासित करने के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय छात्रों को एक बड़ी राहत मिली है. कनाडा की सरकार ने लवप्रीत सिंह के खिलाफ शुरू की गई निर्वासन की कार्रवाई को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है.

5 जून को टोरंटो में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन

कनाडा में प्रदर्शनकारी भारतीय छात्रों को बड़ी राहत देते हुए लवप्रीत सिंह के खिलाफ शुरू की गई निर्वासन की कार्यवाही, जिसने आंदोलन को गति दी, को अगले नोटिस तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कनाडा के अधिकारियों द्वारा लवप्रीत सिंह को निर्वासित करने की कार्रवाई शुरू करने के बाद 5 जून को टोरंटो में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, जो मूल रूप से पंजाब के चटमाला गांव के रहने वाले हैं.

Also Read: कनाडा में 155,000 सरकारी कर्मचारी क्यों चले गये हड़ताल पर? जानिए

क्यों विरोध कर रहे भारतीय छात्र?

कैनेडियन बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (CBSA) ने लवप्रीत सिंह को 13 जून तक देश छोड़ने का निर्देश दिया था. अधिकारियों ने पाया था कि जिस ऑफर लेटर के आधार पर वह छह साल पहले स्टडी परमिट पर कनाडा में दाखिल हुआ था, फर्जी था. सिंह मुसीबत में फंसे उन 700 भारतीय छात्रों में शामिल थे, जिन्हें कनाडा के अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों को लेकर निर्वासन नोटिस दिया था.

Next Article

Exit mobile version