UNGA में भारत की बेटी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- लादेन-तालिबान को पालते हो और… तुरंत खाली करो PoK

यूएनजीए में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2021 12:53 PM

न्यू यॉर्क : संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीरी राग अलापा तो भारत ने उसका करारा जवाब दिया. यूएनजीए में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे, हैं और  रहेंगे. पाकिस्तान ने इसमें कुछ क्षेत्रों पर अवैध कब्जा कर रखा है. हम पाकिस्तान से उसके अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को तुरंत खाली करने की मांग करते हैं.

उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता ने भारत के खिलाफ झूठ फैलाने और उसकी छवि गिराने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल किया है. अपने देश की दुखद स्थिति से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए उन्होंने यह व्यर्थ कोशिश की है.

स्नेहा दुबे ने कहा कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारत के आंतरिक मामलों को दुनिया के मंच पर लाने और झूठ फैलाकर प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने की कोशिश की है. हमने उनके इस प्रयास के जवाब में ‘राइट टू रिप्लाई’ का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान और झूठ के लिए वह हमारी सामूहिक अवमानना और सहानुभूति के पात्र हैं. स्नेहा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच का पाकिस्तान ने गलत इस्तेमाल किया है.

वैश्विक मंच पर भारत ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए बेनकाब कर दिया. भारत ने कहा कि पाकिस्तान आंतकियों को पनाह देने के लिए हमेशा अपनी जमीन का इस्तेमाल करता रहा है. दुनिया जानती है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह मिली थी, लेकिन अमेरिका ने उसे मार गिराया.

Also Read: आज यूएनजीए के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

इसके अलावा, एक नहीं सैकड़ों सबूत पाकिस्तान के खिलाफ सामने आ चुके हैं, फिर भी पाकिस्तान बेशर्म की तरह मुंह छुपाते हुए अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. हालांकि, दुनिया जानती है कि आतंकवाद का सुरक्षित ठिकाना अगर कोई देश है तो वह पाकिस्तान है, जहां आतंकवाद और आंतकियों को बढ़ावा दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version