23000 साल पुराने इंसानी पदचिह्न न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में मिले, अमेरिका के इतिहास को हिला देने वाली खोज

Human Footprints Discovered New Mexico: न्यू मेक्सिको के व्हाइट सैंड्स में 23,000 साल पुराने इंसानी पैरों के निशान मिले हैं. इस खोज से अमेरिका में इंसानों के आने की तारीख 7,000-10,000 साल पीछे चली गई है. रेडियोकार्बन डेटिंग और जियोलॉजी से कन्फर्म हुई इस खोज से पुराने माइग्रेशन मॉडल बदल गए हैं और इंसानी इतिहास में एक नया चैप्टर शुरू हुआ है.

By Govind Jee | November 21, 2025 9:54 PM

Human Footprints Discovered New Mexico: कल्पना कीजिए, न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में रेत की परतों में इंसानी कदमों का निशान मिल जाए जो 23,000 साल पुराने हों. अब तक पुरातत्वविद मानते थे कि अमेरिका में इंसान करीब 13,000 साल पहले आए. लेकिन व्हाइट सैंड्स नेशनल पार्क में मिली ये खोज इस मान्यता को उलट देती है. इसने साबित किया कि इंसान उस समय भी यहां मौजूद थे, जबकि उस दौर में पूरा महाद्वीप ग्लेशियर की चादर से ढका था. ये पदचिह्न पहली बार 2019 में बॉर्नमाउथ यूनिवर्सिटी और यूएस नेशनल पार्क सर्विस (NPS) के शोधकर्ताओं ने लेक ओटेरो में पाए थे. 2021 में उनका पहला अध्ययन साइंस में आया, लेकिन लोग डेटिंग के तरीके पर संदेह कर रहे थे. बीजों पर आधारित डेटिंग में प्राचीन कार्बन से मिलावट हो सकती थी. 2025 में वैन्स हॉलिडे और उनकी टीम ने मिट्टी के नमूनों से नई रेडियोकार्बन डेटिंग की और साफ कर दिया कि इंसान वहां 23,000 साल पहले थे.

Human Footprints Discovered New Mexico: स्वतंत्र प्रयोगशालाओं और कई तरीकों से

नई डेटिंग में उस लेयर से मिट्टी के सैंपल लिए गए जहां पदचिह्न थे. इन्हें दो स्वतंत्र प्रयोगशालाओं में जांचा गया और दोनों ने लगभग 23,000 साल पहले इंसानी मौजूदगी की पुष्टि की. यह डेटा पहले से मौजूद बीज और परागकण के डेटा से मेल खाता है, लेकिन उसी पर निर्भर नहीं करता. इस नई जांच ने जलाशय प्रभाव का असर भी खत्म कर दिया. इस प्रभाव में जलजीवित पौधे पुराने कार्बन को अवशोषित कर गलत तारीख दिखा सकते हैं. कई सामग्रियों और स्वतंत्र परीक्षणों का मेल इस खोज को अत्यधिक विश्वसनीय बनाता है.

जेरिमी डुवो, फ्रांस के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के भूविज्ञानी, कहते हैं कि खुले वातावरण में पदचिह्नों का सुरक्षित रहना दुर्लभ है. व्हाइट सैंड्स में आदर्श परिस्थितियां थीं: नम मिट्टी और तुरंत उसके ऊपर तलछट की परत. इसने पदचिह्नों की संरचना को बचाया और उनके उम्र का सही आंकलन संभव बनाया. NPS के अनुसार, उस समय क्षेत्र अर्ध-जलजीवित दलदल जैसा था. यह इंसानों के लिए एक सुरक्षित मार्ग और रहने की जगह दोनों प्रदान कर सकता था.

आसपास कोई पत्थर के औजार या हड्डियां नहीं मिलीं

कुछ आलोचक कहते हैं कि आसपास कोई पत्थर के औजार या हड्डियां नहीं मिलीं. हॉलिडे कहते हैं कि यह साइट बस एक यात्रा मार्ग   हो सकती है, बसेरा नहीं. पदचिह्न की आकृति बताती है कि लोग उद्देश्यपूर्ण रूप से चल रहे थे. शुरुआती जांच में कुछ पदचिह्न बच्चों और किशोरों के बताए गए थे, लेकिन बाद में पता चला कि बड़े वयस्क भी यहां थे. कुल संख्या और वितरण से पता चलता है कि यह जगह बार-बार इंसानी गतिविधियों का केंद्र रही. डुवो कहते हैं कि पदचिह्न कोई औजार नहीं हैं, लेकिन उनका अर्थ साफ है. इन्हें इंसान ने बनाया और ये हमेशा वहीं रहते हैं. इनका मतलब गलत नहीं हो सकता.”

पुरातत्व में नया नजरिया

व्हाइट सैंड्स की पुष्टि से पुरातत्व में बदलाव की गति बढ़ी है. पहले भी pre-Clovis दावे किए गए थे, जैसे टेक्सास में औजार या चिली में कटे हुए जानवरों की हड्डियां, लेकिन वे अक्सर विवादित रहे. व्हाइट सैंड्स का सबूत मजबूत है स्ट्रेटीग्राफी, रेडियोकार्बन और पैलियोएनवायरमेंटल विश्लेषण का मेल इसे असाधारण बनाता है. यदि इसे स्वीकार किया जाए तो पुराने माइग्रेशन मॉडल बदलने होंगे. अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र, जो कभी कठोर माने जाते थे, उनकी नई समीक्षा करनी होगी. बेरिंगिया से बर्फ मुक्त गलियारा 16,000 साल बाद ही खुला था. यदि इंसान न्यू मैक्सिको में 23,000 साल पहले था, तो संभव है कि वे प्रशांत तटीय मार्ग से आए हों, समुद्री संसाधनों पर निर्भर रहते हुए.

ये भी पढ़ें:

सऊदी-पाक और अमेरिका का नया ‘सीक्रेट गठबंधन’? ईरान भी चिंतित… भारत के लिए बढ़ी कूटनीतिक टेंशन

शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में किसी महिला को नहीं मिली फांसी, भारत पर बढ़ा दवाब!