Heavy Rain: अफगानिस्तान में कुदरत का कहर! बारिश-बर्फबारी बनी मौत की वजह, हेरात से कंधार तक तबाही

Heavy Rain: भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अफगानिस्तान में हालात और खराब हो गए हैं. अचानक आई बाढ़ में सत्रह लोगों की मौत हो गई है और 11 लोग घायल हो गए हैं. हेरात समेत कई इलाकों में घर तबाह हो गए हैं, सड़कें खराब हो गई हैं और 1,800 परिवार प्रभावित हुए हैं. अल जजीरा के अनुसार, खराब मौसम ने मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है.

By Govind Jee | January 2, 2026 7:50 PM

Heavy Rain: अफगानिस्तान में लंबे समय से सूखा चल रहा था. लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. लेकिन जब बारिश और बर्फबारी हुई, तो राहत की जगह तबाही लेकर आई. भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई. इस प्राकृतिक कहर में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी अल जजीरा ने अफगान अधिकारियों के हवाले से दी है.

Heavy Rain Afghanistan in Hindi: हेरात में सबसे दर्दनाक हादसा 

सबसे बड़ा और दर्दनाक हादसा अफगानिस्तान के हेरात प्रांत के काबकान जिले में हुआ. यहां गुरुवार को एक घर की छत गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. हेरात के गवर्नर के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ सईदी ने बताया कि मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. यह हादसा बारिश और बर्फबारी के कारण हुआ.

अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ हम्माद ने बताया कि ज्यादातर मौतें सोमवार के बाद से हुई हैं. इसी दौरान कई जिलों में तेज बारिश के बाद अचानक बाढ़ आई. उन्होंने कहा कि खराब मौसम का असर अफगानिस्तान के मध्य, उत्तरी, दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में साफ तौर पर देखा जा रहा है. आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह से बिगड़ गई है.

1800 परिवार संकट में

ANDMA के मुताबिक, बाढ़ की वजह से सड़कें और दूसरी जरूरी सुविधाएं टूट गईं. कई जानवर मारे गए. करीब 1,800 परिवार सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं हम्माद ने कहा कि पहले से ही गरीब और कमजोर इलाकों में हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं. सरकार ने सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में जांच टीमों को भेज दिया है. ये टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और यह देखा जा रहा है कि लोगों को आगे किस तरह की मदद की जरूरत है.

अल जजीरा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ वीडियो मिले हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हेरात-कंधार हाईवे पर दश्त-ए-बकवा इलाके में तेज बाढ़ के कारण एक ट्रक पलट गया. एक दूसरे वीडियो में एक बस तेज पानी के बहाव में पलट गई. लोग किसी तरह जान बचाकर बाढ़ से निकलने की कोशिश करते नजर आए. हालात बेहद डरावने थे. (Heavy Rain Afghanistan Flash Flood Snowfall in Hindi)

भारत-पाकिस्तान की तरह अफगानिस्तान भी खतरे में

अल जजीरा के मुताबिक, अफगानिस्तान भी अपने पड़ोसी देशों भारत और पाकिस्तान की तरह मौसम की मार झेल रहा है. यहां खास तौर पर मौसमी बारिश के बाद आने वाली अचानक बाढ़ सबसे बड़ा खतरा बन गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में कई दशकों से चला आ रहा युद्ध, खराब सड़कें और कमजोर सिस्टम, जंगलों की कटाई और बदलता मौसम ने इन सबने मिलकर प्राकृतिक आपदाओं का असर और ज्यादा बढ़ा दिया है. खासतौर पर दूर-दराज के इलाकों में लोग कच्चे मिट्टी के घरों में रहते हैं, जो बारिश और बाढ़ को झेल नहीं पाते.

पहले भूकंप, फिर बाढ़ 

अल जजीरा के मुताबिक, अगस्त महीने में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. भूकंप के बाद जब राहत और बचाव कार्य चल रहा था, तभी नंगरहार प्रांत में बाढ़ आ गई. इससे राहत कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. यह इलाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से सटा हुआ है. संयुक्त राष्ट्र और दूसरी राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि 2026 तक अफगानिस्तान दुनिया के सबसे बड़े मानव संकटों में शामिल रहेगा. लगातार आपदाएं, गरीबी और कमजोर व्यवस्था देश को और मुश्किल हालात में धकेल रही हैं.

ये भी पढ़ें:

चेनाब पर भारत सरकार का बड़ा फैसला! हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी, पाकिस्तान में मचा हड़कंप

पाकिस्तान में विशाल तेल-गैस का खजाना मिला, पीएम शहबाज बोले- अब देश की तरक्की तय