बारिश में एक शख्स के लिए छाता बन गया हाथी, दिल को छू लेगा गाल पर प्यार जताने का यह वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हाथी बारिश में अपने इंसान दोस्त के लिए छाता बनकर खड़ा हो गया.

By Pritish Sahay | June 10, 2025 3:21 PM

Viral Video: हाथी की गिनती इंसानों के सबसे भरोसेमंद दोस्तों में होती है. हाथी इंसानों के साथ उसके दोस्त की तरह रहता है. अपने दोस्त के लिए जरूरत पड़ने पर मुसीबत से भी लड़ पड़ता है. रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी हाथी इंसानों को बहुत ख्याल रखता है. ऐसा भी कुछ इस वीडियो में दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में हाथी का इंसान के लिए प्यार, लगाव और अपनेपन का अहसास साफ दिख रहा है.

बारिश में छाता बनकर खड़ा हो गया है हाथी

वीडियो में दिख रहा है कि तेज बारिश में एक शख्स भीग रहा है, वो जल्द से जल्द रेनकोट पहनने की कोशिश कर रहा है. इसी समय एक हाथी ने उसे अपनी गर्दन और सूंढ़ के इस तरह ढक लिया कि वो शख्स पर बारिश के पानी की एक बूंद भी पड़ सके. हाथी ने उस शख्स को तब तक ढंके रखा जब तक उस शख्स ने अपना रेन कोट नहीं पहन लिया. सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

गाल पर सूंढ़ से जताया प्यार

जब उस शख्स ने अपना रेनकोट पहन लिया तो हाथी ने यह सुनिश्चित करने के लिए उसका दोस्त बारिश से भीगा तो नहीं उसे छूकर देखा. हाथी ने अपनी सूंढ़ से उसके गाल को छूकर देख कि कहीं उसका दोस्त भीगा तो नहीं. हाथी ने उसके गाल पर प्यार भी किया. वीडियो काफी भावुक है और यह पता चल रहा है कि जानवर भी अपने दोस्त का कितना ख्याल रखते हैं और उससे कितना प्यार करते हैं.

लाखों लोगों ने देख वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को 12 लाख से ज्यादा यूजर्स ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो को लाइक और शेयर किया है. कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है.

यूजर्स ने किया कमेंट

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो को देख कर हजारों लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर्स ने लिखा ‘हाथी अद्भुत प्राणी हैं. संभवतः किसी भी जानवर की तुलना में उनकी भावनात्मक बुद्धि सबसे अधिक है.’ वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘सचमुच और लाक्षणिक रूप से सभी जानवरों में से उनका दिल निश्चित रूप से सबसे बड़ा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘यह सुनकर बहुत खुशी हुई! हाथी वाकई अद्भुत प्राणी हैं.’