Earthquake Tremor: फिर भूकंप के झटके से कांपी जापान की धरती, 5.7 तीव्रता का आया जलजला, सुनामी का खतरा

Earthquake Tremor: जापान में बुधवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. इससे पहले सोमवार को भी जापान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली जलजला आया था, जिसमें 33 लोग घायल हो गए थे.

By Pritish Sahay | December 11, 2025 12:13 AM

Earthquake Tremor: जापान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार को देश के होंशू के पूर्वी तट पर भूकंप आया. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र 31 किलोमीटर की गहराई बताया जा रहा है. भूकंप के कारण एक बार फिर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले सोमवार (8 दिसंबर) को भी जापान में 7.5 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. भूकंप के कारण 33 लोग घायल हो गए और प्रशांत महासागर के तटवर्ती इलाकों में सुनामी आ गई थी. जापान के मुख्य होन्शू द्वीप के सबसे उत्तरी प्रांत आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में रात लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर भूकंप आया था.

भूकंप के बाद आयी थी सुनामी

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि आओमोरी के दक्षिण में इवाते प्रांत के कुजी बंदरगाह में सोमवार को भूकंप के बाक 70 सेंटीमीटर (दो फुट, चार इंच) तक की सुनामी आ गई थी. क्षेत्र के अन्य तटीय इलाकों में 50 सेंटीमीटर तक की सुनामी आई. भूकंप और सुनामी के कारण करीब 800 घरों में बिजली गुल हो गई थी.