Covid-19: कोरोना के इलाज के बाद इस अस्पताल ने मरीज को थमाया 8.14 करोड़ का बिल

वाशिंगटन : अमेरिका में कोविड-19 के एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपये) का बिल थमाया है. मरीज की कोविड-19 के कारण हालत काफी खराब हो गयी थी. मीडिया में आयी खबर के मुताबिक माइकल फ्लोर इस बीमारी की वजह से इतने कमजोर हो गये थे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उनके ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2020 10:30 PM

वाशिंगटन : अमेरिका में कोविड-19 के एक मरीज को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (करीब 8.14 करोड़ रुपये) का बिल थमाया है. मरीज की कोविड-19 के कारण हालत काफी खराब हो गयी थी. मीडिया में आयी खबर के मुताबिक माइकल फ्लोर इस बीमारी की वजह से इतने कमजोर हो गये थे कि उनकी पत्नी और बच्चे भी उनके ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके थे.

सिएटल टाइम्स की खबर के मुताबिक फ्लोर हालांकि ईशाक स्थित स्वीडिश मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद ठीक हो गये हैं. उन्होंने बताया कि उनके इलाज के एवज में 11 लाख डॉलर का बिल दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि फ्लोर ने स्वीडिश मेडिकल सेंटर में 62 दिनों तक कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी और अस्पताल में सबसे लंबे समय तक इलाज कराने वाले मरीज हैं. अखबार के मुताबिक फ्लोर के पास स्वास्थ्य बीमा है जिसमें छह हजार डॉलर की कटौती के बाद सामान्य तौर पर सभी खर्चे बीमित होने का प्रावधान है.

कांग्रेस (संसद) ने कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए विशेष कानून लागू किया है और संभव है कि फ्लोर को कोई भुगतान नहीं करना पड़े. फ्लोर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने से वह स्वयं चकित हैं. उन्होंने कहा, ‘जिंदा बच जाने से मैं ग्लानि महसूस कर रहा हूं.’

फ्लोर ने कहा, ‘मुझमें यह भाव है, क्यों मैं… इलाज पर इतने खर्च के बाद बचने वाले व्यक्ति की ग्लानि को बढ़ाता है.’ इलाज में आये इतने खर्च पर फ्लोर ने यह प्रतिक्रिया दी. उनका मानना था कि कोई भी बीमारी के इलाज में इतना खर्च ना हो की परिवार की कमर ही टूट जाए और वह सड़क पर आ जाए.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version