Coronavirus : वर्ल्‍ड में अब तक कोरोना से 33 हजार से अधिक की मौत, 7 लाख से अधिक लोग संक्रमित

30 मार्च (एएफपी) कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है . सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया.

By PankajKumar Pathak | March 30, 2020 5:34 PM

पेरिस : 30 मार्च (एएफपी) कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से दुनिया में इस बीमारी के अबतक आधिकारिक रूप से सात लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और मृतकों की संख्या 33 हजार से अधिक है . सोमवार को आधिकारिक सूत्रों के आधार पर यह आंकड़ा तैयार किया गया.

इस आंकड़े के अनुसार 183 देशों और क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 7,15,204 मामले सामने आए जिनमें से 33,568 मरीजों की मौत हो गई है. एएफपी द्वारा तैयार किए गए आंकड़े के मुताबिक अमेरिका में इस बीमारी के 1,43,025 मामले सामने आए हैं और 2,514 मरीजों की जान चली गई है.

इटली में इस रोग के 97,689 मामले दर्ज किए गए हैं और 10,779 मरीजों की मौत हुई है. दुनिया में इस बीमारी से सबसे अधिक जानें इटली में ही गई हैं. चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 81,470 मामले सामने आए और 3,304 मरीजों की मौत हो गई. इस वायरस के संक्रमण का मामला सबसे पहले चीन में ही आया था. ये आंकड़े संक्रमण के कुल मामलों का संभवत: महज एक हिस्सा प्रदर्शित करते हैं क्योंकि कई देशों में जब किसी को गंभीर लक्षणों के साथ अस्पतालों में भर्ती किया जाता है तभी ऐसे संदिग्ध मामलों में परीक्षण किया जाता है.

स्पेन में पिछले 24 घंटे में 812 लोगों की मौत मैड्रिड, 30 मार्च (एएफपी) स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 812 और लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या 7,340 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार स्पेन में बृहस्पतिवार से 24 घंटे की अवधि में मृतकों की संख्या में पहली बार कमी देखी गई है. दुनियाभर में इटली के बाद सबसे अधिक प्रभावित स्पेन है. स्पेन में रविवार को 838 लोगों की मौत हुई थी

न्यूयोर्क में इस वायरस ने ली कितनों की जान?

न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है. गवर्नर एंड्रियू क्युमो ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का केंद्र बन चुके अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना का प्रकोप कम होने से पहले हजारों लोग मौत के मुंह में जा चुके होंगे. रविवार को इस महामारी के विषय पर नियमित संवाददाता सम्मेलन में क्युमो ने कहा कि न्यूयॉर्क में एक दिन में वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 237 बढ़कर 728 से 965 पर पहुंच गई

सिंगापुर में क्या है स्थिति

सिंगापुर में रविवार को सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नये मामलों में तीन भारतीय शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमितों की संख्या अब 844 हो गई है. मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि इन नये मामलों में से 24 लोग विदेशों से संक्रमित होकर आए हैं और वे यूरोप, उत्तरी अमेरिका, पश्चिम एशिया, दक्षिणपूर्वी एशियाई राष्ट्र संगठन और एशिया के अन्य हिस्सों की यात्रा से लौटे हैं.

चीन में क्या है हालात

चीन में कोरोना वायरस के 31 नये मामले सामने आए हैं जबकि चार और मौत के बाद मृतकों की संख्या 3,304 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. देश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने अपनी रोजाना की रिपोर्ट में कहा कि रविवार को चीनी भूभाग पर कोविड-19 के 31 नये मामले सामने आए जिनमें से 30 मामले ऐसे थे जो विदेशों से संक्रमित होकर आए.

Next Article

Exit mobile version