Coronavirus: डब्लूएचओ ने बताया कि सबसे अधिक किन लोगों से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण

Coronavirus covid-19 update, coronavirus vaccine: कोरोना वायरस संकट को लेकर देश-दुनिया में कई प्रकार के शोध हो रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) बदलते समय कोरोना वायरस को लेकर नए अपडेट देता है. अब जो उसने जानकारी दी है उसके मुताबिक ये पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने किन लोगों का हाथ होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 12:28 PM

Coronavirus covid-19 update, coronavirus vaccine: कोरोना वायरस संकट को लेकर देश-दुनिया में कई प्रकार के शोध हो रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) बदलते समय कोरोना वायरस को लेकर नए अपडेट देता है. अब जो उसने जानकारी दी है उसके मुताबिक ये पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने किन लोगों का हाथ होता है.दरअसल, डब्लूएचओ ने कहा है कि 20 से 40 साल की उम्र वालों के कारण ज्यादा फैलता है. साथ ही ये भी कहा कि इनमें से अधिकतर लोगों को पता ही नहीं है वो कोरोना से संक्रमित हैं.

हैं. फाइनेंसियल एक्सप्रेस के मुताबिक, ये बात मंगलवार को डब्लूएचओ के वेस्टर्न पैसिफिक के क्षेत्रीय निदेशक ताकेशी कासाई ने कही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलने का खतरा और बढ़ गया है. यह बुज़ुर्गों, बीमार लोगों और जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों में रहते हैं उनके लिए और जोखिम है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों की सरकारों को बढ़ते मामलों की संख्या से हर हाल में निपटना होगा.

कोरोना का आंकड़ा सवा दो करोड़ पार

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर दो करोड़ 20 लाख 42 हजार 128 हो गई है. इनमें से सात लाख 77 हजार 218 लोगों की मौत हो चुकी हैअब तक 7 लाख 72 हजार से अधिक मौतें दर्ज हुई हैं. हालांकि पिछले दो दिनों से नए रोगियों की संख्या में कमी दर्ज की गई है. भारत समेत दुनिया के सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले तीनों देशों अमेरिका और ब्राजील में भी अब नए मामले पहली की तुलना में कम देखने को मिल रहे हैं, लेकिन हालात अभी भी सामान्य नहीं हैं.

रूस की वैक्सीन का तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल

बीते हफ्ते कोरोना संक्रमण की वैक्सीन को अनुमति देने वाले रूस ने अपनी वैक्सीन स्पुतनिक-5 का एक वीडियो जारी किया है. रूस का दावा है कि ये वैक्सीन कोरोना वायरस को खत्म कर देगी. हालांकि वैज्ञानिकों ने रूस के दावों पर चिंता जाहिर की है. रशियन डायरेक्ट इवेस्टमेंट फंड की ओर से जारी 38 सेकंड के वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वैक्सीन स्पुतनिक-5 परिदृश्य में आती है और कोरोना संक्रमण को ख़त्म कर देती है.

Also Read: Coronavirus: कोरोना की दवा नहीं पर वायरस का असर फैलने से रोक सकती है ये दवा, पुराने ड्रग्स से निकल रहा इलाज

बीते सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि रूस के रक्षा मंत्रालय और गामेलया इंस्टीट्यूट की ये वैक्सीन खासी प्रभावी है और कोविड-19 महामारी के ख़िलाफ़ शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली विकसित करती है. रूस की तास न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक वैक्सीन का फ़ेज़ थ्री ह्यूमन ट्रायल अगले सात से दस दिनों के भीतर शुरू हो सकता है.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version