कोरोना ने आदमी के बाद अब पालतू कुत्ते को भी लिया चपेट में

हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई

By ArbindKumar Mishra | March 4, 2020 9:54 PM

हांगकांग : हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है.

यह कुत्ता 60 वर्षीय एक महिला मरीज का है। शुक्रवार से लगातार इस कुत्ते के ‘आंशिक रूप से’ कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इस कुत्ते को शुक्रवार से एक पशु केंद्र में पृथक रखा गया था. शहर के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (एएफसीडी) ने पामेरियन कुत्ते की जांच की और वह इससे पीड़ित मिला.

एएफसीडी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं. उन्होंने कहा, यह संभवत: मानव से जानवर में संक्रमण का मामला है.

कुत्ते में हालांकि कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है. कोरोना वायरस से पीड़ित सभी लोगों के पालतू जानवरों को 14 दिनों के लिए पृथक रखा जाएगा. दो कुत्तों को पहले से ही अलग रखा जा रहा है. हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version