कोरोना वायरस का कहर, वैश्विक महामारी के कारण 6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस लिस्ट में अमेरिका पहले स्थान पर है जहां पर कोरोना के मामले 37 लाख से अधिक है

By Agency | July 19, 2020 10:22 AM

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण विश्वभर में छह लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के शनिवार रात तक के आंकड़ों के अनुसार मृतक संख्या के मामले में अमेरिका शीर्ष पर है. अमेरिका में इस संक्रमण से 1,40,103 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद संक्रमण से ब्राजील में 78,772 और ब्रिटेन में 45,358 लोगों की मौत हो चुकी है.

जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार दुनिया भर में एक करोड़ 42 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से 37 लाख लोग अमेरिका में है. ब्राजील में 20 लाख और भारत में 10 लाख लोग संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फिर से संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,59,848 नए मामले दर्ज किए.

पूरी दुनिया में अगर कोई देश कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वो है अमेरिका. जहां पर 37 लाख से ज्यादा कोरोना केसेस हैं इनमें से 1,39,748 लोगों का मौत भी हो चुकी है. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों की सूची में ब्रजील दूसरे नंबर पर है जहां पर संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 20 लाख से ज्यादा है. इनमें से 77 हजार से ज्यादा लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं. इसके भारत का नंबर आता है जहां पर संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार हो चली है. जबकि 26 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ्पनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में रूस चौथे स्थान पर है. यहां कोरोना के 6324 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7,65,437 हो चुकी है. इस वायरस से देश में 124 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद यहां मृतकों की तादाद 12,247 हो गई है. राहत की बात यह है कि देश में अब तक कुल 5,46,863 लोग को इस बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version