बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, बीएनपी नेता की कार ने कुचला, ड्यूटी के बाद शादी के लिए लड़की देखने जाने वाला था
अबुल हाशेम नाम के बीएनपी का पूर्व कोषाध्यक्ष ने पेट्रोल स्टेशन पर 5000 टका का तेल भरवाया और बिना पैसे दिए जाने लगा. इसकी वजह से रिपन साहा ने उसे पकड़ने की कोशिश की और कार के साथ-साथ दौड़ लगा दी. पैसे तो मिले नहीं, लेकिन कार जरूर साहा के ऊपर चढ़ा दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या कर दी गई. इस बार पेट्रोल भरवाने वाले से तेल के पैसे मांगने पर कुचलकर मार डाला गया. यह घटना शुक्रवार, 16 जनवरी को तड़के करीब साढ़े चार बजे, राजबाड़ी सदर उपजिला के गोआलंद मोड़ के पास करीम फिलिंग स्टेशन पर हुई है. मरने वाले की पहचान 30 साल के रिपन साहा के रूप में हुई है. वह राजबाड़ी के ही खानखानापुर यूनियन के साहापाड़ा के रहने वाले पवित्र साहा का पुत्र था. इस घटना में पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपी कार मालिक 55 वर्षीय अबुल हाशेम (सुजन) को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई है. उसके साथ ही पुलिस ने कार ड्राइवर 43 साल के कमाल हुसैन को भी सदर के बनिबह निजपाड़ा गांव से हिरासत में लिया है.
कैसे और क्या हुआ घटना के वक्त
प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के अनुसार, गोआलंद मोड़ अहलादीपुर स्थित करीम फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों के अनुसार, शुक्रवार तड़के एक काले रंग की लैंड क्रूजर गाड़ी पंप पर आई और 5,000 टका का तेल भरवाया. जब बिना भुगतान किए गाड़ी आगे बढ़ने लगी, तो वहां काम करने वाले रिपन साहा ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान चालक ने उसे कुचलते हुए तेजी से गाड़ी भगा दी, जिससे रिपन साहा की मौके पर ही मौत हो गई.
फिलिंग स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि तड़के साढ़े चार बजे काली लैंड क्रूजर जिप (ढाका मेट्रो घ-13-3476) पंप पर आई. गाड़ी के पास मजदूर रिपन साहा और गाड़ी मालिक अबुल हाशेम खड़े थे. कुछ देर बाद अबुल हाशेम गाड़ी में बैठ गया. जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, रिपन उसके पीछे दौड़ा और उसी समय गाड़ी उसे कुचलते हुए निकल गई. अबुल हाशेम सदर उपजिला के बड़े मुरारीपुर गांव का निवासी है. वह राजबाड़ी जिला बीएनपी का पूर्व कोषाध्यक्ष और जिला युवा दल का पूर्व अध्यक्ष रह चुका है. पेशे से वह फर्स्ट क्लास ठेकेदार है.
अबुल हाशेम का एक अपराधिक इतिहास रहा है. उसे 22 फरवरी 2025 की आधी रात को राजबाड़ी के गोआलंद उपजिला में दौलतदिया रेड लाइट एरिया से गिरफ्तार किया गया था. हाशेम को गोआलंद घाट थाना पुलिस ने एक घर से एक विदेशी 7.65 एमएम पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन गोलियों के साथ गिरफ्तार किया था. कुछ महीनों बाद वह जमानत पर रिहा हो गया था.
उसी दिन लड़की देखने जाने वाला था रिपन
इस घटना को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए स्वतंत्र पत्रकार साहिदुल हसन खोकोन ने कहा कि एक अल्पसंख्यक युवक की सार्वजनिक रूप से बेहद निर्ममता से हत्या कर दी गई, जब उसे जानबूझकर कार से कुचल दिया गया… रिपन साहा की मौके पर ही मौत हो गई. ड्यूटी खत्म करने के बाद उसे आज एक संभावित दुल्हन को देखने जाना था. यह कोई दुर्घटना नहीं थी- यह एक हत्या थी. क्या उसकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह अल्पसंख्यक था?
पुलिस का बयान और आगे की कार्रवाई
राजबाड़ी के अहलादीपुर हाईवे थाना के प्रभारी अधिकारी (ओसी) मो. मिजानुर रहमान ने बताया कि तड़के गोआलंद मोड़ करीम फिलिंग स्टेशन से तेल लेकर बिना पैसे दिए काली गाड़ी भाग रही थी. पैसे के लिए रिपन उसका पीछा करते हुए ढाका-खुलना नेशनल हाइवे तक पहुंच गया. पंप का एक और मजदूर जाकिर हुसैन भी उनके पीछे दौड़ा. जब वह राजमार्ग पर पहुंचा, तो उसने देखा कि रिपन का सिर और चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ शव सड़क पर पड़ा है. शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया.
राजबाड़ी सदर थाना के प्रभारी अधिकारी (ओसी) खोंदकार जियाउर रहमान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार शाम अभियान चलाकर बड़े मुरारीपुर गांव से काली जिप गाड़ी जब्त की. इसके बाद गाड़ी मालिक अबुल हाशेम और चालक कमाल हुसैन को हिरासत में लिया गया. दोनों को थाना हिरासत में रखा गया है और आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
हिंदुओं की हत्याएं लगातार हो रही हैं
यह बीते एक महीने में हिंदुओं की हत्या करने का दसवां मामला है. 18 दिसंबर, 2025 को दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग की गई और उसके बाद उसके शव को जिंदा जला दिया गया. उसके बाद अमृत मंडल और खोकन दास समेत बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं को मार दिया गया. भारत ने इस मामले पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कड़े कदम उठाने की मांग की है. वहीं यह मामला ब्रिटेन की संसद में भी उठा. जहां सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पार्लियामेंट में इस मुद्दे को उठाया.
ये भी पढ़ें:-
अगर ईरान में सत्ता बदली और रजा पहलवी लौटे, तो भारत के साथ कैसा रिश्ता रहेगा? प्रिंस ने दिया जवाब
ग्रीनलैंड पर विवाद खड़ा कर ट्रंप जाएंगे स्विट्जरलैंड, किस कार्यक्रम में होंगे शामिल?
दक्षिणी अफ्रीकी देशों में बारिश-बाढ़ से भारी तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों घर हुए तबाह
