चीन पर अमेरिका की टेढ़ी नजर, उठा सकता है कुछ बड़े कदम

अमेरिका चीन के खिलाफ और कदम उठाने की तैयारी कर रहा है हालांकि राष्ट्रपति के इन कदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 10:21 AM

व्हाइट हाउस (white house) ने कहा है कि अमेरिका (America) चीन (china) के खिलाफ और कदम उठाने की तैयारी कर रहा है हालांकि राष्ट्रपति के इन कदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलने के बाद से अमेरिका एवं चीन के बीच संबंधों में तनाव बहुत बढ़ गया है. कोविड-19 को लेकर ट्रंप ने चीन पर कई आरोप लगाए हैं.

हांगकांग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर भी दोनों देशों के बीच मतभेद हैं. इसके अलावा दोनों देशों के बीच तनाव के अन्य मुद्दे अमेरिकी पत्रकारों पर पाबंदी, उईगर मुस्लिमों के प्रति चीन का बर्ताव और तिब्बत में उसके कदम हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनेनी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ कदम उठाए जाएंगे जो चीन से संबंधित होंगे.

इसकी मैं पुष्टि कर सकती हूं. ” व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री समेत ट्रंप प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हाल में ऐसे बयान दिए थे जिनसे संकेत मिलते हैं कि राष्ट्रपति आगामी दिनों में चीन के खिलाफ कुछ और कदम उठा सकते हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा था कि राष्ट्रपति की नजर टिकटॉक, वीचैट और कुछ अन्य एप्लिकेशन पर है जिनका इस्तेमाल चीन की सरकार कथित तौर अमेरिकियों के निजी और व्यक्तिगत डेटा हासिल करने के लिए कर रही है.

सांसद मैट गेट्ज ने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका को इस तथ्य को देखते हुए और अधिक तैयार, सावधान और सतर्क रहना चाहिए कि चीन एक शत्रु है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही चीनि के ऊपर हमला बोलते हुए कहा था कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैलने का कारण सिर्फ चीन ही और उसे उसे अपनी जवाब देही लेनी पड़ेगी. अमेरिका ने चीन पर ये पहली बार हमला नहीं किया है बल्कि उससे पहले बी अमेरिका ने चीन को चीनी वायरस कहकर संबोधित किया था. इससे लेकर चीन ने भी अपत्ति जताई थी. और इस, बात का जबाव देते हुए कहा था कि वो पहले अपने काम पर ध्यान दें.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version