Watch Video: उड़ान भरते ही लैंडिंग गियर में लगी आग, प्लेन में 179 लोग, US में टला बड़ा हादसा
American Airlines: शनिवार को अमेरिका के एयरलाइंस विमान एए3023 में उड़ान भरने दौरान लैंडिंग गियर में आग लग गई. इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है.
American Airlines: अमेरिका के एयरलाइंस विमान AA3023 में 27 जुलाई को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान आग लग गई. लैंडिंग गियर में आग लगने के बाद विमान में सवार सभी 173 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विमान से काला धुआं निकल रहा है और यात्री विमान से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
गनीमत रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान की लैंडिंग के दौरान आग लगने की वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई, लेकिन एयरलाइंस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
