भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्मनिर्माता पर वित्तीय धोखाधड़ी का अभियोग
न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर वृत्तचित्र का निर्माण करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्म निर्माता दिनेश डिसूजा पर संघीय चुनाव प्रचार वित्त कानून का उल्लंघन करने का अभियोग लगाया गया है.... भारत में जन्मे मेनहट्टन के अभियोजक प्रीत भरारा ने बताया कि सेन डियागो, कैलिफोर्निया के फिल्म निर्माता डिसूजा पर 2012 में […]
न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर वृत्तचित्र का निर्माण करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी फिल्म निर्माता दिनेश डिसूजा पर संघीय चुनाव प्रचार वित्त कानून का उल्लंघन करने का अभियोग लगाया गया है.
भारत में जन्मे मेनहट्टन के अभियोजक प्रीत भरारा ने बताया कि सेन डियागो, कैलिफोर्निया के फिल्म निर्माता डिसूजा पर 2012 में अमेरिकी सीनेट के एक उम्मीदवार को 20,000 अमेरिकी डालर चुनाव प्रचार अभियान के लिये अवैध तरीके से उपलब्ध कराने का अभियोग लगाया गया है. इसमें अधिकतम दो वर्ष जेल की सजा का प्रावधान है.
52 वर्षीय फिल्म निर्माता पर चुनाव प्रचार के लिये अवैध रप से धन जमा करने के संबंध में संघीय चुनाव आयोग को गलत बयान देने का भी अभियोग दायर किया गया है जिसके तहत अधिकतम पांच वर्ष की सजा का प्रावधान है.न्यूयार्क स्थित किंग्स कालेज के पूर्व अध्यक्ष डिसूजा को आज मुकदमे के लिये मेनहटट्न के जिला न्यायाधीश रिचर्ड बर्मन की अदालत में पेश किए जाने की संभावना है.
भरारा ने कहा कि उनका कार्यालय और संघीय जांच एजेन्सी :एफबीआई: चुनाव प्रक्रिया में भ्रष्टाचार के प्रति बेहद सख्त है. यदि आरोपी ने अमेरिकी सीनेट के चुनाव में दूसरों को चुनाव प्रचार अभियान में धन देने के लिये प्रेरित किया और उन्हें प्रतिपूर्ति की है तो यह अमेरिकी चुनाव प्रचार कानून का बेहद गंभीर उल्लंधन है.