ईरानी मिसाइल परीक्षण पर केरी ने जरीफ से एतराज जताया

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने ईरानी समकक्ष को फोन कर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर विरोध जताया. यह दोनों पक्षों के विवाद का नया मुद्दा है. ईरान और अमेरिका के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है, लेकिन केरी और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने पिछले साल तेहरान […]

वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपने ईरानी समकक्ष को फोन कर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर विरोध जताया. यह दोनों पक्षों के विवाद का नया मुद्दा है. ईरान और अमेरिका के बीच औपचारिक राजनयिक संबंध नहीं है, लेकिन केरी और ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने पिछले साल तेहरान और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु समझौते की बातचीत के दौरान करीबी रिश्ते बनाए हैं.

अमेरिका की दलील है कि मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के प्रस्ताव की शर्तों का उल्लंघन हैं और इसका नतीजा नए आर्थिक प्रतिबंध होंगे जो या तो वाशिंगटन की ओर से होंगे या विश्व निकाय की ओर से. विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने चेताया था, ‘अगर वे पुष्ट हैं, अगर वे सही हैं तो जैसा मैंने कल कहा था कि हम संयुक्त राष्ट्र के अंदर उचित कार्रवाई के लिए इसे उठाएंगे.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हम यह धारण व्यक्त करना नहीं चाहते हैं कि हम इससे निपटने के लिए सिर्फ बहुपक्षीय या संयुक्त राष्ट्र की संभावनाओं की ओर देख रहे हैं.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Tags

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >