दक्षिण पश्चिमी यूनान में 5.2 तीव्रता का भूकंप

एथेंस : दक्षिण पश्चिमी यूनान के पेलोपोनीज प्रायद्वीप में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एथेंस ऑब्जर्वेटरी के जियोडायनेमिक इंस्टीट्यूट ने कहा है कि किसी नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. संस्थान ने कल कहा कि भूकंप का केंद्र पायरगोस शहर के पास 10 किलोमीटर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 16, 2016 10:29 AM

एथेंस : दक्षिण पश्चिमी यूनान के पेलोपोनीज प्रायद्वीप में 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. एथेंस ऑब्जर्वेटरी के जियोडायनेमिक इंस्टीट्यूट ने कहा है कि किसी नुकसान या किसी के घायल होने की तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. संस्थान ने कल कहा कि भूकंप का केंद्र पायरगोस शहर के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, भूकंप सुदूर आयोनियन सागर के द्वीपों के साथ-साथ बाहरी क्षेत्र में भी महसूस किया गया. यूनान यूरोप के उन देशों में से एक है, जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं. नवंबर में लेफकादा द्वीप में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में दो लोग मारे गए थे। इस भूकंप में सडकें और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

Next Article

Exit mobile version