आतंक फैलाने के लिए ISIS ने लॉन्‍च किया ”APP”

वॉशिंगटन : आतंकी संगठन आईएसआईएस इन दिनों पूरी दुनिया में अपने आतंक का प्रचार-प्रसार करने में लगा हुआ है. इसके लिए संगठन ने कई दिशों में काम करना भी शुरू कर दिया है. इधर एक अंग्रेजी पत्रिका के हवाले से खबर है कि दुनिया में आतंक फैलाने के लिए आईएसआईएस ने एक ऑनलाइन प्‍लान तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 3:26 PM

वॉशिंगटन : आतंकी संगठन आईएसआईएस इन दिनों पूरी दुनिया में अपने आतंक का प्रचार-प्रसार करने में लगा हुआ है. इसके लिए संगठन ने कई दिशों में काम करना भी शुरू कर दिया है. इधर एक अंग्रेजी पत्रिका के हवाले से खबर है कि दुनिया में आतंक फैलाने के लिए आईएसआईएस ने एक ऑनलाइन प्‍लान तैयार किया है. जिसके सहारे आतंक को और भयावह रूप दिया जाएगा और लोगों को अपने संगठन के बारे में बताने की भी तैयारी हो रही है.

पत्रिका में छपी खबर को अगर माना जाए तो आईएसआईएस ने एक ऐसा ‘एप्‍प’ तैयार किया है जिसके जरिये संगठन को लोगों तक पहुंचाएगा और लोगों को अपने संगठन के बारे में जानकारी देगा. ‘एप्‍प’ में युद्ध के मैदान में लोगों को दी जाने वाली फांसी और संगठन की जीत से जुड़ी वीडियो दिखाया जाएगा. इसके अलावा संगठन से जुडी समाचार भी ‘एप्‍प’ में दिया जाएगा.

ज्ञात हो कुछ दिनों पहले कई खबरें आयीं जिसमें यह बताया गया है कि आईएसआईएस अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए इंटरनेट का खुब इस्‍तेमाल कर रहा है. लोगों को इंटरनेट के जरिये ही भर्ती भी किया जा रहा है. आईएसआईएस के जाल में भारत के भी कई युवा फंस चुके हैं. जिनमें कई लड़ाकों की मौत भी हो चुकी है.