युद्ध अपराध हो सकता है माली में हुआ हमला: सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरपूर्व माली में हुए रॉकेट हमले की निंदा करते हुए इसके युद्ध अपराध होने की चेतावनी दी. हमले में दो संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक और एक ठेकेदार की मौत हो गयी. परिषद के 15 सदस्यों ने सर्वसम्मति से जारी की गयी एक घोषणा में माली सरकार से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 29, 2015 9:30 AM

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तरपूर्व माली में हुए रॉकेट हमले की निंदा करते हुए इसके युद्ध अपराध होने की चेतावनी दी. हमले में दो संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक और एक ठेकेदार की मौत हो गयी. परिषद के 15 सदस्यों ने सर्वसम्मति से जारी की गयी एक घोषणा में माली सरकार से ‘हमले की तेज जांच और गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए कहा और जोर दिया कि हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.’ साथ ही कल जोडे गये बयान में कहा गया, ‘सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने रेखांकित किया कि शांति रक्षकों को निशाना बनाकर किये गये हमले अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध हो सकते हैं.’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने पीडितों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जतायी और घायलों के तेजी से स्वस्थ होने की कामना की. हमले में 20 अन्य घायल हो गये जिनमें से चार की हालत गंभीर है. बान ने कहा कि घायलों में शांति रक्षक और असैन्य अधिकारी शामिल हैं. सुरक्षा परिषद के अनुसार हमले में मारा गया ठेकेदार बुरकिना फासो का रहने वाला था. बान की तरह सुरक्षा परिषद ने भी माली में संयुक्त राष्ट्र के मिशन और इसकी सहायता करने वाले फ्रांसीसी सैनिकों को अपने ‘पूर्ण समर्थन’ पर जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version