ISIS के खिलाफ लड़ाई में और योगदान दे जर्मनी : ओलांद

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस हमलों के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ वार्ता करने के बाद जर्मनी से अपील की है कि वह इस्लामिक स्टेट जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में और योगदान दे. ओलांद ने एंजेला से कल मुलाकात की थी. ओलांद ने कहा कि उन्हें लगता है […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2015 9:35 AM

पेरिस : फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने पेरिस हमलों के बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के साथ वार्ता करने के बाद जर्मनी से अपील की है कि वह इस्लामिक स्टेट जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में और योगदान दे. ओलांद ने एंजेला से कल मुलाकात की थी. ओलांद ने कहा कि उन्हें लगता है कि जर्मनी ‘सीरिया और इराक में दाएश के खिलाफ लडाई में और भी अधिक योगदान दे सकता है.’ आईएस को ही दाएश भी कहा जाता है. इसी संगठन ने फ्रांस की राजधानी में हमलों की जिम्मेदारी ली है. एंजेला ने इसके जवाब में कहा कि वह यह देखने के लिए ‘त्वरित ढंग’ से काम करेंगी कि जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए किस प्रकार ‘अतिरिक्त जिम्मेदारी’ ले सकता है.

उन्होंने कहा, ‘हम आतंक की तुलना में अधिक मजबूत बनेंगे.’ इस दिशा में एक कदम आगे बढाते हुए जर्मनी पश्चिमी अफ्रीकी देश में जिहादियों के खिलाफ लड़ रहे फ्रांसीसी बलों को राहत मुहैया कराने के लिए माली में 650 जवान भेजेगा. इससे पहले मार्केल और ओलांद ने प्लेस डी ला रिपब्लिके में गुलाबी गुलाब अर्पित किया. पेरिस का यह चौराहा 13 नवंबर को हुई गोलीबारी और बम हमलों के बाद से एकत्र होने का एक विशेष स्थान बन गया है. पेरिस के इन हमलों में 130 लोग मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version