अमेरिकी हमले में मारा गया बगदादी का दाहिना हाथ, आईएसआईएस ने की पुष्टि

बेरुत : आईएसआईएस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अबु बक्र अल-बगदादी का दाहिना हाथ अमेरिकी हमले में मारा गया. मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार आईएसआईएस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाला आतंकी कुरैशी अमेरिकी हमले में मारा गया. इसकी पुष्टि आईएसआईएस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 4:08 PM

बेरुत : आईएसआईएस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि अबु बक्र अल-बगदादी का दाहिना हाथ अमेरिकी हमले में मारा गया. मीडिया में जो खबर चल रही है उसके अनुसार आईएसआईएस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाला आतंकी कुरैशी अमेरिकी हमले में मारा गया. इसकी पुष्टि आईएसआईएस ने भी कर दी है.

ज्ञात हो कुछ दिनों पहले से ही अमेरिका आईएसआईएस के आतंकी कुरैशी के मारे जाने की पुष्टि कर रहा था, लेकिन आईएसआईएस की ओर से इसके बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की गयी थी. कुरैशी की मौत की खबर का खुलासा खुद आईएसआईएस ने एक वीडियो के जरिए किया.

बताया जा रहा है कि एक जिहादी वेबसाइट में आईएसआईएस का एक आतंकी अदनानी वीडियो में कहते हुए नजर आ रहा है कि, अमेरिका कुरैशी को मारकर खुश हो रहा है. लेकिन आईएसआईएस संगठन कुरैशी की मौत से दुखी नहीं है. क्‍योंकि कुरैशी की इच्‍छा अल्‍लाह के नाम मरने की थी. कुरैशी अपने पीछे कई आतंकियों को खड़ा करके गया है.

गौरतलब हो कि अमेरिका ने 22 अगस्‍त को कुरैशी के मारे जाने की पुष्टि व्‍हाइट हाउस से की थी. अमेरिका ने जानकारी दी थी कि कुरैशी उर्फ फदहिल अहमद अल-हयाली की मौत 18 अगस्‍त को इराक के मोसुल में अमेरिकी हवाई हमले में हुई थी.