भूकंप प्रभावित नेपाल में मध्यम गति के दो भूकंप आए

काठमांडो : नेपाल में आज 4.1 और 4.2 तीव्रता के दो भूकंप आए लेकिन किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.नेशनल सेस्मोलोजिकल सेंटर के अनुसार सुबह छह बजे भूकंप आया जिसका केंद्र काठमांडो के पश्चिम में 150 किलोमीटर दूर गोरखा जिले में था.... उससे पहले तडके भूकंप आया जिसका केंद्र सिंधुपालचौक था. यह काठमांडो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 5:00 PM

काठमांडो : नेपाल में आज 4.1 और 4.2 तीव्रता के दो भूकंप आए लेकिन किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.नेशनल सेस्मोलोजिकल सेंटर के अनुसार सुबह छह बजे भूकंप आया जिसका केंद्र काठमांडो के पश्चिम में 150 किलोमीटर दूर गोरखा जिले में था.

उससे पहले तडके भूकंप आया जिसका केंद्र सिंधुपालचौक था. यह काठमांडो के पूरब में 100 किलामीटर की दूरी पर है. पच्चीस अप्रैल के भयंकर भूकंप के बाद नेपाल में चार या उससे अधिक तीव्रता के 384 बाद के झटके आ चुके हैं. पच्चीस अप्रैल के भूकंप के चलते करीब 9000 लोगों की जान चली गयी थी.