पाकिस्तान के पूर्व आईएसआई प्रमुख हामिद गुल की मौत

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई(ISI) के पूर्व प्रमुख जनरल हामिल गुल (79) का ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गयी. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया था. अस्पताल में भरती के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हामिल गुल 1992 में रिटायर हुए थे. इससे पहले 80 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 11:07 AM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई(ISI) के पूर्व प्रमुख जनरल हामिल गुल (79) का ब्रेन हेमरेज के कारण मौत हो गयी. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भरती किया गया था. अस्पताल में भरती के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हामिल गुल 1992 में रिटायर हुए थे. इससे पहले 80 के दशक में अफगानिस्तान से सोवियत सेना की वापसी के वक्त आईएसआई की कमान उन्होंने ही संभाली थी. अफगान युद्ध के समय गुल खुफिया एजेंसी में सक्रिय थे.

गुल कट्टर इस्लामिक विचारों को मानने वाले थे यही कारण था कि उन्हें अमेरिका और भारत का धुर विरोधी माना जाता था. अपनी इसी सोच और विचारों के कारण वह काफी विवादों में रहे. उनकी मौत के बाद पाकिस्तान के कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी

हमीद गुल भारत और अमेरिका के कड़े आलोचक थे. उन्हें भारत का धुर विरोधी माना जाता था. उन्हें कट्टर इस्लामी विचारों के लिए भी जाना जाता था. अपनी सोच और विचारों को लेकर हमीद गुल हमेशा विवादों में रहे. उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नेता इमरान खान समेत कई आम लोगों और पाकिस्तानी मीडिया ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के करीबी कई इस्लामिक विचारधारा के नेता भी उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल रहे. गुल तालिबान के खुले समर्थक थे अफगानिस्तान में जिहाद और कश्मीर में प्रतिरोध के समर्थकों में एक थे.