एमएच 370 से जुडाव का पता लगाने के लिए हिंद महासागर में मिले मलबे का अध्ययन

कुआलालंपुर : हिंद महासागर में मिले मलबे के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि यह एमएच 370 विमान का हिस्सा हो. मलेशिया ने सत्यापन करने के लिए एक दल भेजा है कि क्या पंख से जुडा मलबा 239 लोगों के साथ जा रहे उस लापता विमान का एक रहस्यमय टुकडा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 30, 2015 3:08 PM

कुआलालंपुर : हिंद महासागर में मिले मलबे के बारे में अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि यह एमएच 370 विमान का हिस्सा हो. मलेशिया ने सत्यापन करने के लिए एक दल भेजा है कि क्या पंख से जुडा मलबा 239 लोगों के साथ जा रहे उस लापता विमान का एक रहस्यमय टुकडा है जो पिछले साल मार्च में लापता हो गया था. अफ्रीकी तट के पूर्व में रीयूनियन आइसलैंड पर कल विमान का दो मीटर लंबा पंख मिला.

मलेशिया के उप परिवहन मंत्री अब्दुल अजीज कपरावी ने बताया कि यह ‘तकरीबन निश्चित’ है कि मलबा बोइंग 777 विमान का है. फ्रांस की विमान दुर्घटना जांच एजेंसी विमान के मलबे के टुकडे का अध्ययन कर रही है. बोइंग अधिकारियों ने तस्वीरों का इस्तेमाल कर मलबे का शुरुआती आकलन किया है. सूत्रों ने जोर दिया अभी इस पर कोई आकलन शुरुआती है. ऑस्ट्रेलिया के परिवहन और आधारभूत संरचना मंत्री वारेन ट्रूस ने कहा कि एमएच 370 की तलाश में यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और यह मलबा संभवत: पानी में बहकर फ्रांस के द्वीप ला रीयूनियन पहुंच गया होगा.

मलेशिया के परिवहन मंत्री लियोव तिओंग लाई ने कल संवाददाताओं को बताया कि मलेशिया में उन्हें उनके सहयोगियों से फ्रांसीसी द्वीप ला रीयूनियन में देखे गये मलबे के बारे में सूचना मिली. लियोव तिओंग लाई ने कहा ‘मैंने मलबे के सत्यापन के लिए एक दल भेजा है. हमें किसी भी तरह सत्यापन करने की जरुरत है.’ मलेशिया एयरलाइन्स का बोइंग 777-200 विमान आठ मार्च 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ था लेकिन करीब एक घंटे बाद ही लापता हो गया.

तब से आज तक विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है. विमान में सवार 239 व्यक्तियों में पांच भारतीय और एक भारतीय कनाडाई भी था. परिवहन मंत्री ने बताया ‘जो भी मलबा मिला है उसके एमएच 370 का होने की पुष्टि करने से पहले और सत्यापन की जरुरत है.’ उन्होंने कहा ‘इसलिए हमने इस मुद्दे पर जांच के लिए एक दल भेजा है और हमें उम्मीद है कि इसकी पहचान हम यथाशीघ्र कर पाएंगे.’ लापता विमान पर के एस नरेंद्रन की पत्नी भी थीं. नरेंद्रन ने सीएनएन से कहा, ‘मुझे लगता है कि अभी आगाज हुआ है. हम सब जानते हैं एक छोटा टुकडा मिला है. मलबे को एमएच 370 का हिस्सा बताना. अभी थोडी जल्दबाजी होगी.’

Next Article

Exit mobile version