अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस का प्रमुख आतंकी मारा गया

इस्लामाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र का आईएस प्रमुख मारा गया है. आतंकवादी संगठन के लिए यह बडा झटका है क्योंकि अभी तीन दिन पहले ही उसका एक अन्य शीर्ष नेता ऐसे ही हमले में मारा गया है.... पाकिस्तान के कबायली इलाके से ताल्लुक रखने वाले पूर्व पाकिस्तानी तालिबान कमांडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 10:03 AM

इस्लामाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र का आईएस प्रमुख मारा गया है. आतंकवादी संगठन के लिए यह बडा झटका है क्योंकि अभी तीन दिन पहले ही उसका एक अन्य शीर्ष नेता ऐसे ही हमले में मारा गया है.

पाकिस्तान के कबायली इलाके से ताल्लुक रखने वाले पूर्व पाकिस्तानी तालिबान कमांडर हाफिज सईद खान अफगानिस्तान के नंगरहार जिले में ड्रोन हमले में मारा गया. इस हमले में आईएस से जुडे कुल 30 लोग मारे गए हैं.जनवरी में खान को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का आईएस प्रमुख नियुक्त किया गया था. आईएस इस इलाके को खुरासान के नाम से पुकारता है.

अफानिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्योरिटी’ ने आज एक बयान में कहा, ‘‘अफगानिस्तान-पाकिस्तान में आईएसआईएस का नेता हाफिज सईद कल रात ड्रोन हमले में मारा गया.’’आईएस अपने लिए अपने अरबी नाम दाएश का इस्तेमाल करता है.
बयान में कहा गया है, ‘‘अचिन जिले में दाएश के सभास्थल पर किए गए ड्रोन हमले में दाएश से जुडे 30 लोग मारे गए जिनमें उनका नेता हाफिज सईद भी शामिल है.’’ सईद की मौत संगठन के लिए बडा झटका है क्योंकि इससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पकड बनाने के उसके इरादों को काफी नुकसान पहुंचा है.
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब सईद की मौत की खबर आयी है.सईद पिछले तीन दिन में ड्रोन हमले में मारा जाने वाला दूसरा शीर्ष विद्रोही है. गुरुवार को वरिष्ठ आईएस नेता एवं पूर्व पाकिस्तानी तालिबान प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था.