चीन ने न्यूक्लियर हथियार ले जाने वाले मिसाइल का सफल परीक्षण किया

बीजिंग: चीन ने न्यूक्लियर हथियार एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. चीन के इस कदम को एक बड़े पेंतरे के रूप में देखा जा रहा है. इस कदम से चीन के दक्षिणी समुद्री इलाके में अमेरिका और चीन के बीच हथियारों की प्रतिस्पर्धा और मजबूत हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 11:10 AM

बीजिंग: चीन ने न्यूक्लियर हथियार एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. चीन के इस कदम को एक बड़े पेंतरे के रूप में देखा जा रहा है. इस कदम से चीन के दक्षिणी समुद्री इलाके में अमेरिका और चीन के बीच हथियारों की प्रतिस्पर्धा और मजबूत हो गयी है.

पीपुल्स लिब्रेसन आर्मी ने 18 महीने में इसका परीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट ने लिखा है कि इसका परीक्षण सफल रहा और इस तरह का परीक्षण अब तक किसी दूसरे देश में नहीं हुआ.सुरक्षा पर नजदीक से नजर रखने वाले विशेषज्ञों का कहना है इस कदम से चीन कीन्यूक्लियरताकत बढ़ी है. चीन के दक्षिणी सागर क्षेत्र में विवाद रहा है. अमेरिका की वेबसाइट वाशिंगटन ने सबसे पहले इस टेस्ट के संबंध में जानकारी देते हुए लिखा था कि इसके परीक्षण के बाद न्यूक्लियर हथियार को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने और लांच करने में आसानी होगी.
इसमें एक खासियत यह है कि अमेरिका के मिसाइल से रक्षा करने वाली तकनीक को भी चकमा दे सकता है. इसकी गति आवाज की गति से दस गुणा ज्यादा है और लगभग 7680 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है.