असांजे लंदन में पूछताछ के लिए सहमत : वकील

स्टाकहोम : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने बलात्कार के आरोपों को लेकर लंदन में स्वीडिश अभियोजकों द्वारा पूछताछ पर सहमति जताई है. उनके स्वीडिश वकील थामस आलसन ने आज यह जानकारी दी.... आलसन ने कहा, ‘‘हमने अभियोजकों को आज इस बारे में जानकारी दी कि जूलियन असांजे लंदन में पूछताछ के लिए सहमत हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 3:34 AM

स्टाकहोम : विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे ने बलात्कार के आरोपों को लेकर लंदन में स्वीडिश अभियोजकों द्वारा पूछताछ पर सहमति जताई है. उनके स्वीडिश वकील थामस आलसन ने आज यह जानकारी दी.

आलसन ने कहा, ‘‘हमने अभियोजकों को आज इस बारे में जानकारी दी कि जूलियन असांजे लंदन में पूछताछ के लिए सहमत हुए हैं.’’उन्होंने कहा कि असांजे ने पूछताछ के बारे में कोई विशेष शर्त नहीं लगाई है.