मार्टिन लूथर किंग के अधिकार मार्च की 50वीं वर्षगांठ

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में महान अश्वेत नेता मार्टिन लूथर किंग के प्रसिद्ध नागरिक अधिकार मार्च की 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.इस मौके पर वाशिंगटन में ‘शांति के प्रतिबिंब : गांधी से किंग तक’ शीर्षक से एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.महात्मा गांधी से प्रभावित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 11, 2013 8:58 AM

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में महान अश्वेत नेता मार्टिन लूथर किंग के प्रसिद्ध नागरिक अधिकार मार्च की 50वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.इस मौके पर वाशिंगटन में ‘शांति के प्रतिबिंब : गांधी से किंग तक’ शीर्षक से एक संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.

महात्मा गांधी से प्रभावित अमेरिका में नागरिक अधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग ने अश्वेतों को सामाजिक बराबरी और रोजगार का हक दिलाने के लिए वाशिंटन मार्च का आयोजन किया था और वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल पर 28 अगस्त, 1963 को ‘मेरा एक सपना है’नामक इतिहास में प्रसिद्ध भाषण दिया था.

अमेरिका में व्यापक पैमाने पर पहले सफल मोंटगोमरी बस बहिष्कार आंदोलन पर किंग ने अपनी पहली किताब ‘आजादी की ओर छलांग’ में लिखा था कि गांधी के लिए प्रेम सामाजिक और सामूहिक परिवर्तन का एक साधन था.

अलबामा के मोंटगोमरी में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ संघर्ष के इतिहास में उन्होंने लिखा है कि गांधी ने प्रेम और अहिंसा पर जोर दिया था, उससे मैंने सामाजिक बदलाव का तरीका खोजा, जिसे मैं महीनों से चाह रहा था.

शनिवार रात मोमबत्तियों की रोशनी में इंडिपेंडेंस एवेन्यू पर कार्यक्रम आयोजित होगा, जो जनता के लिए खुला होगा. इसमें भारतीय, अफ्रीकी और अफ्रीकी-अमेरिकी परंपरागत धार्मिक गीत शामिल होंगे.

इस संगीत संध्या में ग्रैमी अवार्ड विजेता गायक डॉनी मैक्लरकिन, श्रीलंका के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पियानोवादक सुंदराई डेविड रॉड्रिगो, नोलन विलियम्स आदि प्रस्तुति देंगे.

इस मौके पर प्रस्तुति देने वाले अन्य कलाकारों में विद्या और वंदना अय्यर, शंकर टकर और जोनाथन बतिस्ते शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version