ओबामा ने कहा , भारत के अच्छे संबंधों से चीन को कोई खतरा नहीं

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की अपनी यात्र को लेकर चीन की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताते हुए कहा है कि बीजिंग को नयी दिल्ली और वाशिंगटन के बीच अच्छे संबंधों के कारण डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. ओबामा ने ‘सीएनएन संडे’ के एक लोकप्रिय टॉक शो फरीद जकारिया’ज जीपीएस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 11:05 AM
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत की अपनी यात्र को लेकर चीन की प्रतिक्रिया पर हैरानी जताते हुए कहा है कि बीजिंग को नयी दिल्ली और वाशिंगटन के बीच अच्छे संबंधों के कारण डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.
ओबामा ने ‘सीएनएन संडे’ के एक लोकप्रिय टॉक शो फरीद जकारिया’ज जीपीएस में कहा, ‘‘मैंने जब सुना कि चीन सरकार ने इस प्रकार के बयान दिए हैं तो मुङो हैरानी हुई. भारत के साथ हमारे अच्छे संबंधों के कारण चीन को डरने की कोई जरूरत नहीं है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस साक्षात्कार में नवंबर में की गयी चीन की अपनी यात्र का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने चीनी समक्षक के साथ कई सफल बैठकें की हैं. ओबामा का यह साक्षात्कार उनके तीन दिवसीय भारत दौरे के आखिरी दिन, 27 जनवरी को नयी दिल्ली में रिकॉर्ड किया गया था.
ओबामा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इस समय हमारे पास ऐसा फामरूला तैयार करने का मौका है जिससे सभी को फायदा हो. इस फामरूले के तहत सभी देश समान नियमों एवं मानकों का पालन करें. हमारा ध्यान हमारे लोगों को समृद्ध बनाने पर केंद्रित है लेकिन हम सब के साथ मिल कर इस मकसद को पूरा करना चाहते हैं न कि दूसरों की कीमत पर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेरी चर्चाएं इसी पर केंद्रित थीं.’’