लीबिया में संसद पर आत्‍मघाती हमला

काहिरा : एक आत्मघाती कार बम हमलावर द्वारा लीबियाई संसद के बाहरी गेट पर हमले की खबर सामने आयी है. एक लीबियाई सांसद के हवाले से यह खबर दी जा रही है. सांसद अबू बकर बैरा ने बताया है कि पूर्वी शहर तोबरुक में स्थित और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संसद पर किए गए इस हमले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 7:16 AM

काहिरा : एक आत्मघाती कार बम हमलावर द्वारा लीबियाई संसद के बाहरी गेट पर हमले की खबर सामने आयी है. एक लीबियाई सांसद के हवाले से यह खबर दी जा रही है. सांसद अबू बकर बैरा ने बताया है कि पूर्वी शहर तोबरुक में स्थित और अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संसद पर किए गए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है.

इस्लामी संगठन से जुडे मीलिशिया द्वारा देश की राजधानी त्रिपोली पर गर्मियों में कब्जा जमाए जाने और वहां एक प्रतिद्वंद्वी सरकार को स्थापित किए जाने के बाद से संसद की बैठकें तोबरुक स्थित इसी भवन में संचालित हो रही हैं.

इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. नाटो समर्थित बगावत में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी का तख्तापलट किए जाने और उनकी हत्या के चार साल से भी कम समय के भीतर लीबिया में बडे पैमाने पर अराजकता फैली हुई है.