अलास्का में विमान हादसे में 10 लोगों की मौत

वाशिंगटन : अमेरिका के अलास्का हवाई अड्डे पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई.अमेरिकी उड्डयन अधिकारियों ने आज बताया कि यह विमान स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर अलास्का के सोल्डोट्ना स्थित हवाईअड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गया.... विमान में पायलट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 4:47 PM

वाशिंगटन : अमेरिका के अलास्का हवाई अड्डे पर एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई.अमेरिकी उड्डयन अधिकारियों ने आज बताया कि यह विमान स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर अलास्का के सोल्डोट्ना स्थित हवाईअड्डे पर दुर्घटना का शिकार हो गया.

विमान में पायलट के अतिरिक्त नौ यात्री सवार थे. यात्रियों के नाम नहीं बताए गए हं.

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड :एनटीएसबी: ने हैवीलैंड डीएचसी..3 ओटर नाम के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की जांच के लिए एक टीम अलास्का भेजी है.

एनटीएसबी के एंकरेज कार्यालय प्रमुख क्लिंट जॉनसन ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना किस वजह से हुई.’’ उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई.

अलास्का में यह सबसे भीषण विमान हादसा है. इससे एक दिन पहले सेन फ्रांसिस्को हवाईअड्डे पर हुई एक विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और 180 से अधिक घायल हुए थे.