पेशावर हमला : रो पड़ी न्यूज एंकर, कहा-मुस्तकबिल की कितनी शम्माएं किसी ने बुझा दीं

पाकिस्तान के एआरवाइ न्यूज चैनल की एंकर बुलेटिन करते वक्त इतनी भावुक हो गयीं कि वह रो पड़ीं. पीड़ित परिवार के लोगों से दर्द बांटते वक्त उनसे रहा नहीं गया और वो भावुक हो गयीं. सनम हाथ में मोमबत्ती जला कर मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम में लोगों से बात कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 18, 2014 8:42 AM
पाकिस्तान के एआरवाइ न्यूज चैनल की एंकर बुलेटिन करते वक्त इतनी भावुक हो गयीं कि वह रो पड़ीं. पीड़ित परिवार के लोगों से दर्द बांटते वक्त उनसे रहा नहीं गया और वो भावुक हो गयीं.
सनम हाथ में मोमबत्ती जला कर मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि देने के एक कार्यक्रम में लोगों से बात कर रही थीं कि तभी वह रो पड़ीं. कहा कि आप लोग बात कर रहे हैं, हमारे मुस्तकबिल की कितनी शम्माएं किसी ने बुझा दीं. दिल को दिलासे देते हैं, दिल को बहलाते हैं, सब ठीक हो जायेगा, अब नहीं होगा, बहुत चीखे हैं, बहुत चिल्लाएं हैं. लेकिन खामोशी है, आज मैं खामोश हूं, आज मैं नहीं चीखूंगी, बोलूंगी कौन गलत है, कौन सही है? सिर्फ उन वालदेन को अल्लाह मियां सब्र दे, बस उनको हिम्मत दे. आज तो मु मुस्तकबिल से भी कोई उम्मीद नहीं.’
मासूमों के खून से सनी है फर्श
सेना ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को उस सभागार सहित स्कूल परिसर का दौरा कराया, जहां छात्रों को प्राथमिक एवं मेडिकल आपातकालीन सेवाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा था. सुनसान पड़ी पूरी इमारत के फर्श पर हर तरफ मासूमों के खून के धब्बे फैले थे, जो दर्दनाक हमले की कहानी बयां कर रहे थे. मीडियाकर्मियों को स्कूल बैग, जूते, हैंड बैग, मोबाइल फोन और पीडितों का अन्य सामान दिखाया गया. आतंकवादियों ने सभागार में करीब सौ छात्रों की हत्या की.

Next Article

Exit mobile version