Russia Ukraine: यूक्रेन में रूसी मिसाइल हमले में 21 की मौत, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया आतंकी कार्रवाई

यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर रूसी मिसाइल से हमला किया गया. इस हमले में 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मला ऐसे वक्त हुआ है जब हेग में करीब 40 देशों के अधिकारियों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध की जांच और मुकदमे के लिए चर्चा कर रहे थे.

By Agency | July 14, 2022 10:24 PM

यूक्रेन के विनित्सिया (Vinnytsia) शहर में गुरुवार को रूस के मिसाइल हमले में 21 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने असैन्य आबादी वाले क्षेत्र में इस हमले को आतंकी कार्रवाई बताया है. यूक्रेन की राष्ट्रीय पुलिस ने कहा कि राजधानी कीव से 268 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित शहर विनित्सिया में तीन मिसाइल ने एक कार्यालय की इमारत को निशाना बनाया और आसपास के आवासीय भवनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

रूस ने हमले की नहीं की पुष्टि

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेंको ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर लिखा कि काला सागर में रूस की एक पनडुब्बी से शहर में कैलिबर क्रूज मिसाइल दागी गई. रूस ने हमले की पुष्टि नहीं की है. हालांकि रूस के टेलीविजन नेटवर्क आरटी की प्रमुख मारग्रेटिया सिमोनियन ने कहा कि विनित्सिया में एक इमारत को निशाना बनाया गया क्योंकि यह यूक्रेन के नाजियों का ठिकाना है. विनित्सिया के गवर्नर सैरई बोरजोव ने कहा कि यूक्रेन की वायु रक्षा प्रणाली ने इलाके में चार अन्य मिसाइल को मार गिराया. उन्होंने कहा कि हमला जानबूझकर नागरिकों को आतंकित करने के उद्देश्य से किया गया था.

यूक्रेन में 50 देशों के अधिकारी मौजूद

यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब हेग में करीब 40 देशों के अधिकारियों ने यूक्रेन में युद्ध अपराध की जांच और मुकदमे के लिए समन्वित प्रयासों पर चर्चा कर रहे थे. जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर लिखा, हर दिन रूस असैन्य इलाकों पर बमबारी कर रहा है, बच्चों को मार रहा है, नागरिक केंद्रों पर मिसाइल दाग रहा है, जहां कोई सैन्य परिसर नहीं है. यह आतंकवादी कृत्य नहीं है, तो क्या है?”

विनित्सिया यूक्रेन का सबसे बड़ा शहर

विनित्सिया यूक्रेन के सबसे बड़े शहरों में से एक है जिसकी आबादी 3,70,000 है. यूक्रेन में रूस के हमलों की शुरुआत के बाद से हजारों लोग पूर्वी यूक्रेन छोड़ चुके हैं. विनित्सिया पर हमले के पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने पिछले दिनों रूसी सैनिकों के हमलों में पांच नागरिकों की मौत और आठ अन्य के घायल होने की बात कही थी. दक्षिणी शहर मायकोलिव में मिसाइल के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. शहर में बुधवार को हमले में पांच लोगों की मौत हो गई.

Also Read: Russia-Ukraine Talks: दुनिया को महंगाई से मिल सकती है राहत, शुरू हुई रूस-यूक्रेन में वार्ता
गवर्नर ने जल्द इलाका छोड़ने का किया आग्रह

पूर्वी यूक्रेन में भी रूसी हमले जारी हैं. रूसी सैनिकों द्वारा लुहांस्क पर कब्जा करने के बाद ये हमले मुख्य रूप से दोनेत्सक प्रांत में किए जा रहे हैं. लुहांस्क में यूक्रेन के नियंत्रण वाला अंतिम शहर लिसिचांस्क भी इस महीने की शुरुआत में रूसी सेना के कब्जे में चला गया. दोनेत्सक के गवर्नर पावलो किरिलेंको ने निवासियों से जल्द से जल्द इलाका छोड़ देने का आग्रह किया है. वहीं, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि डोनबास क्षेत्र पर लगातार गोलाबारी के बावजूद रूसी सैनिकों ने हालिया दिनों में कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version