रार्बट कार्नेलियस ने 1839 में ली थी पहली सेल्‍फी

सेल्‍फी का क्रेज लोगों में आज सिर चढकर बोल रहा है. लोग हर जगह अपनी सेल्‍फी लेते दिख जाते हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि सेल्‍फी खींचने की शुरुआत किसने की. दरअसल सेल्‍फी खींचने का आरंभ 1839 में ही हो गया था. करीब 175 साल पहले अमेरिका के फिलाडेल्‍फीया में रहने वाले 30 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 4:30 PM
सेल्‍फी का क्रेज लोगों में आज सिर चढकर बोल रहा है. लोग हर जगह अपनी सेल्‍फी लेते दिख जाते हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि सेल्‍फी खींचने की शुरुआत किसने की. दरअसल सेल्‍फी खींचने का आरंभ 1839 में ही हो गया था.
करीब 175 साल पहले अमेरिका के फिलाडेल्‍फीया में रहने वाले 30 वर्षीय रॉबर्ट कॉर्नेलियस को पहली बार सेल्‍फी खींचने का श्रेय जाता है. उन्‍होंने अपनी सेल्‍फी अक्‍टूबर 1839 में अपने पिता की दुकान के पीछे की तरफ खडे होकर लिया. यह जानकारी हफिंगटन पोस्‍ट के एक रिपोर्ट में दी गयी.
यह सेल्‍फी दिखने में थोडी कम औपचारिक लगती है. वो फोटो में बीच के अलावा साइड में नजर आ रहे हैं. इसमें वो अपने अनसुलझे बाल के साथ दिख रहे हैं. जानकारों की माने तो राबर्टने यह सेल्‍फी 3 से 15 मिनट तक खडे होकर लाइट के एक्‍सपोजर को देखते हुए ली है.
30 वर्षीय रार्बट 20 सालों तक अपने पिता की दुकान में काम किया. फोटोग्राफी में प्रशिक्षण लेने के बाद उन्‍होंने अमेरिका में फोटोग्राफी कंपनी शुरु की. उनकी कंपनी अमेरिका की सबसे बडीफोटोग्राफीकंपनी में से एक थी.