उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में आत्मघाती हमले में 32 मरे

पोटिसकुम : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में उदारवादी मुस्लिम ब्रदरहुड के एक धार्मिक जुलूस के दौरान एक आत्मघाती हमलावर के हमले में 32 नागरिक मारे गये. विस्फोट में हमलावर भी मारा गया. नाम जहिर न करने के अनुरोध पर एक अधिकारी ने योबे राज्य की राजधानी पोटिसकुम में स्थित अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 10:58 AM

पोटिसकुम : उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया में उदारवादी मुस्लिम ब्रदरहुड के एक धार्मिक जुलूस के दौरान एक आत्मघाती हमलावर के हमले में 32 नागरिक मारे गये. विस्फोट में हमलावर भी मारा गया. नाम जहिर न करने के अनुरोध पर एक अधिकारी ने योबे राज्य की राजधानी पोटिसकुम में स्थित अस्पताल के रिकॉर्ड के हवाले से बताया कि कल हुए विस्फोट में 119 लोग घायल हुए हैं.

एक अन्य घटना में बंदूकधारियों ने कोगी राज्य के मध्य में जेल पर हमला किया और 145 कैदियों को रिहा करा लिया. जेल के प्रमुख ओमले एडम्स ने बताया कि रविवार की रात हुये इस हमले में एक कैदी की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि फरार हुये 12 कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है. इस जुलूस में शामिल हुए एक दर्जी मोहम्मद अदामू ने बताया कि पोटिसकुम में मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों ने आत्मघाती हमला स्थल से दो संदिग्धों को पकड़ा और उन्हें सेना को सौंपने से इनकार कर दिया है.