भारत, चीन और इंडोनेशिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है अमेरिका

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका विश्व की उभरती हुई शक्तियों जैसे कि चीन, भारत और इंडोनेशिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है. अमेरिका, एशिया के साथ अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए इन देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूती प्रदान कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2014 2:55 PM

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका विश्व की उभरती हुई शक्तियों जैसे कि चीन, भारत और इंडोनेशिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है. अमेरिका, एशिया के साथ अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए इन देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूती प्रदान कर रहा है.

अपने एशिया दौरे के दौरान ओबामा ने कहा, ‘‘हम उभरती हुई शक्तियों जैसे कि चीन, भारत और इंडोनेशिया के साथ अपने रिश्ते मजबूत कर रहे हैं. हम आसियान और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन जैसे क्षेत्रीय संस्थानों के साथ और अधिक गहराई से जुडे हैं.’’

जापान के एक लोकप्रिय अखबार योमिरी शिंबन को दिए गए साक्षात्कार में ओबामा ने कहा, ‘‘अमेरिका हमेशा एक प्रशांत राष्ट्र रहा है और हमेशा रहेगा, जापान जैसे सहयोगी देशों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी में और एशिया में फिर से एक बार अमेरिका महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. हम ऐसी सुरक्षा चाहते हैं जहां अंतराष्ट्रीय कानून और मानदंडो को सही ठहराया जाए और और विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से हल किया जाए.’’उन्होंने कहा, अमेरिका ऐसी समृद्धि चाहता है, जहां मजबूत आर्थिक विकास के लिए निवेश और व्यापार हो और राष्ट्रों का एक ही नियम हो.

चीन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, दोनों देशों के बीच संबंधों का नया मॉडल विश्वास पर आधारित है. दोनों देश आपसी हित, क्षेत्रीय और विश्व स्तर के मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर सकते हैं. दोनों देशों को संघर्ष के खतरों से बचना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version