हुवै का एंज्वॉय 10एस चीन में लॉन्च

हुवै ने एंज्वॉय 9एस का उन्नत संस्करण हुवै एंज्वॉय 10एस को चीन में लॉन्च कर दिया है. भारत में यह कब लॉन्च होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हुवै की एंज्वॉय सीरीज का यह नया स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैकपैनल फिनिश व वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है.... हुवै एंज्वॉय 10एस एंड्रॉयड 9 पाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 4:07 AM

हुवै ने एंज्वॉय 9एस का उन्नत संस्करण हुवै एंज्वॉय 10एस को चीन में लॉन्च कर दिया है. भारत में यह कब लॉन्च होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हुवै की एंज्वॉय सीरीज का यह नया स्मार्टफोन ग्रेडिएंट बैकपैनल फिनिश व वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है.

हुवै एंज्वॉय 10एस एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1.1 पर चलता है. ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गयी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी (1080 गुना 2400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
तीन रियर कैमरे वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. इस डिवाइस में एआई ब्यूटी, स्लो मोशन, नाइट सीन मोड और पैनोरमा जैसे फीचर्स भी हैं. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है. 4,000 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की चीन में कीमत 1,599 युआन (करीब 16,000 रुपये) है.