एचटीसी का वर्चुअल रियलिटी से लैस हेडसेट

एचटीसी ने वर्चुअल रियलिटी से लैस अपना नया हेडसेट एचटीसी वाइव कॉस्मॉस भारत में लॉन्च कर दिया है. पीसी-बेस्ड यह नया हेडसेट जेस्चर कंट्रोल को सपोर्ट करता है. इसमें 3.4 इंच के दो डिस्प्ले दिये गये हैं और इसकी रिजोल्यूशन 2880 गुना 1700 पिक्सल है. इसके 90हर्ट्ज के एलसीडी पैनल पिक्सल के बीच की दूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 4:05 AM

एचटीसी ने वर्चुअल रियलिटी से लैस अपना नया हेडसेट एचटीसी वाइव कॉस्मॉस भारत में लॉन्च कर दिया है. पीसी-बेस्ड यह नया हेडसेट जेस्चर कंट्रोल को सपोर्ट करता है. इसमें 3.4 इंच के दो डिस्प्ले दिये गये हैं और इसकी रिजोल्यूशन 2880 गुना 1700 पिक्सल है. इसके 90हर्ट्ज के एलसीडी पैनल पिक्सल के बीच की दूरी को मिनिमाइज करने में सक्षम हैं.

इस डिवाइस में वाइड फील्ड ऑफ व्यू के साथ-साथ 6 बिल्ट-इन कैमरा सेंसर दिये गये हैं जो इस हेडसेट को इनसाइड-आउट ट्रेकिंग की क्षमता प्रदान करते हैं. इसके फ्लिप-अप डिजाइन की वजह से यूजर्स रियल और वर्चुअल वर्ल्ड में आसानी से स्विच कर सकते हैं. भारत में इस हेडसेट की कीमत 89,990 रुपये है. एचटीसी वाइव ई-स्टोर और एमजॉन डॉट इन से इसे खरीदा जा सकता है.