आसुस का आरओजी फोन2 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

आसुस आरओजी फोन2 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. आसुस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+एसओसी व 2.6 जीएचजेड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में गेमिंग के लिए अपग्रेडेड अल्ट्रासाउंड एयर ट्रिगर2 भी दिया गया है. इसके अलावा, इसमें 120 हर्ट्ज एमोलेड डिसप्ले के साथ 6,000एमएएच की बैटरी भी है. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 25, 2019 2:04 AM

आसुस आरओजी फोन2 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. आसुस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+एसओसी व 2.6 जीएचजेड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में गेमिंग के लिए अपग्रेडेड अल्ट्रासाउंड एयर ट्रिगर2 भी दिया गया है.

इसके अलावा, इसमें 120 हर्ट्ज एमोलेड डिसप्ले के साथ 6,000एमएएच की बैटरी भी है. कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट पेश किये गये हैं. 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट को 18 वॉट फास्ट चार्ज के साथ लाया गया है.
इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 37,999 रुपये हैं. इसका टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज के साथ 30 वॉट फास्ट चार्ज के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमत 59,999 रुपये है. इन फीचर्स के अतिरिक्त आसुस के इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है. साथ ही डीटीएस के साथ स्टीरियो स्पीकर व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version