धनतेरस आज, भगवान धन्वंतरि की ऐसे करें पूजा-अर्चना

आज धनतेरस है. इस दिन रात 11.55 बजे तक त्रयोदशी है. सोमवार की रात 12.47 बजे से त्रयोदशी लग गया, जो मंगलवार की रात 11.55 बजे तक है़ कई लोग इस दिन यम दीया भी निकालते हैं और कई लोग इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना भी करेंगे़ आज आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 7:09 AM
आज धनतेरस है. इस दिन रात 11.55 बजे तक त्रयोदशी है. सोमवार की रात 12.47 बजे से त्रयोदशी लग गया, जो मंगलवार की रात 11.55 बजे तक है़ कई लोग इस दिन यम दीया भी निकालते हैं और कई लोग इस दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना भी करेंगे़ आज आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जायेगी़ सभी की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे़ 18 अक्तूबर को छोटी दीपावली व हनुमान जयंती है. 19 को दीपावली है़ धनतेरस को अपने सामर्थ के अनुसार खरीदारी करना चाहिए़ तमिलनाडु स्थित श्री रंगमस्वामी व केरल के अल्पुजा स्थित धनवंतरि मंदिर में विशेष पूजा की जायेगी़
राशि के अनुसार खरीदारी
मेष : सोना, पीतल
वृष : चांदी
मिथुन : सोना, पीतल, वस्त्र
कर्क : चांदी, शौक, पठन के सामान
सिंह : सोना, तांबा, पीतल
कन्या : सोना, पीतल, पौधे
तुला : चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान
वृश्चिक : सोना, पीतल, बिजली उपकरण
धनु : सोना, पीतल, जल संग्रह उपकरण
मकर : सोना, चांदी, पीतल, मशीनरीज
कुंभ : सोना, पीतल, वाहन
मीन : सोना,पीतल, पूजन सामग्री, पठन-पाठन

Next Article

Exit mobile version