ममता बनर्जी का बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वे, DVC पर बंगाल में ‘तबाही’ लाने का लगाया आरोप

ममता बनर्जी का आरोप है कि दामोदर घाटी निगम के ‘अत्यधिक पानी’ छोड़ने से बंगाल में ‘मानव निर्मित’ बाढ़ आई है. ममता बनर्जी का कहना है कि बाढ़ के पानी के कारण घर और दुकानों पर संकट दिख रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2021 4:35 PM

West Bengal की CM Mamata Banerjee का Flood Hit Areas का Aerial Survey | Prabhat Khabar

Bengal Flood Video: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण किया. सीएम ने पूर्वी मेदिनीपुर के घाटाल का भी जायजा लिया. उन्होंने घाटाल नगरपालिका के वार्ड संख्या दो के बाढ़ पीड़ितों की मदद की. ममता बनर्जी का आरोप है कि दामोदर घाटी निगम के ‘अत्यधिक पानी’ छोड़े जाने से पश्चिम बंगाल में ‘मानव निर्मित’ बाढ़ आई है. ममता बनर्जी का कहना है कि बाढ़ के पानी के कारण घर और दुकानों पर संकट दिख रहा है. हमें सुंदरवन और दीघा को बचाने की दिशा में कदम उठाने होंगे. देखिए हमारी खास पेशकश.

Next Article

Exit mobile version