Viral Video : बिल्ली के गले में लिपट गया सांप, वीडियो देख सब हैरान
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सांप और बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप ने बिल्ली को परेशान कर दिया. देखें वीडियो.
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक सांप और बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो को देख सभी चौंक जा रहे हैं. वीडियो में बिल्ली के गले में सांप लिपटा नजर आ रहा है. इस वजह से बिल्ली परेशान नजर आ रही है. आप भी देखें आखिर क्या खास है इस वीडियो में जो लोगों को कर रहा है हैरान.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सांप बिल्ली के गले में लिपटा हुआ है. सांप बहुत ही पतला है. बिल्ली को समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या करे. कई बार वह सांप को दांत से पकड़ने की कोशिश करती नजर आ रही है. बहुत कोशिश के बाद भी बिल्ली कामयाब नहीं होती. एक समय बिल्ली दांत से झपटा मारती है जिससे सांप डर जाता है. अंत में ऐसा लग रहा है कि सांप बिल्ली के शरीर से उतर जाता है.
यह भी पढ़ें : Viral Video : हरे रंग के सांप ने बिल्ली को कर दिया परेशान, देखें मजेदार वीडियो
इस वीडियो को hepriadi5z नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया–हर हर महादेव. कुछ ही देर पहले अपलोड इस वीडियो पर लोग लगातार लाइक्स के बटन दबा रहे हैं.
