Christmas 2021: वाराणसी के इस विशेष चर्च में भोजपुरी में लोग गाते हैं कैरोल, क्रिसमस पर खास आयोजन भी…

हम आपको एक ऐसे चर्च के बारे में बता रहे है, जहां इंग्लिश भाषा की बजाय भोजपुरी में प्रार्थना सभा आयोजित होती है. बनारस में भोजपुरी बोलने वालों की तादाद ज्यादा है.

By Prabhat Khabar | December 24, 2021 4:43 PM

Christmas: Varanasi की इस चर्च में Bhojpuri में लोग गाते हैं Carol | EXCLUSIVE | Prabhat Khabar

Christmas 2021: देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में हर त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह शहर गंगा-जमुनी तहजीब पर सर्वधर्म भाव के साथ जीवंत है. यहां हर जाति, हर भाषा के लोगों के लिए प्रेम और सम्मान है. ऐसे में 25 दिसंबर को क्रिसमस पर काशी के चर्च सजने शुरू हो गए हैं. यहां क्रिसमस पर खूब भीड़ देखने को मिलती है. हम आपको एक ऐसे चर्च के बारे में बता रहे है, जहां इंग्लिश भाषा की बजाय भोजपुरी में प्रार्थना सभा आयोजित होती है. बनारस में भोजपुरी बोलने वालों की तादाद ज्यादा है. वाराणसी के महमूरगंज स्थित बेतेल फूल गॉस्पल चर्च है, जिसे भोजपुरी चर्च के नाम से जाना जाता है.

Next Article

Exit mobile version