Uttarakhand News: उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

Uttarakhand News, Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम बनने वाले हैं. इसका फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में किया गया. बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. पुष्कर धामी युवा हैं और खाटिमा से बीजेपी विधायक हैं. उनके नाम के ऐलान के साथ ही उत्तराखंड को चार महीने में तीसरा मुख्यमंत्री मिल गया है. पुष्कर सिंह धामी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चेहते माने जाते हैं. पुष्कर धामी पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी भी रह चुके हैं. उनके और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रिश्ते भी काफी अच्छे रहे हैं. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया. रावत ने पुष्कर धामी को माला पहनाकर स्वागत भी किया. इसके पहले बिशन सिंह चुफाल और त्रिवेंद्र सिंह रावत में से किसी एक को उत्तराखंड के सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी बाजी मार गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2021 6:01 PM

Uttarakhand के New CM Pushkar Singh Dhami, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला | Prabhat Khabar

Uttarakhand News, Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड के नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया है. बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए सीएम बनने वाले हैं. इसका फैसला बीजेपी विधायक दल की बैठक में किया गया. बीजेपी विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगाई गई. पुष्कर धामी युवा हैं और खाटिमा से बीजेपी विधायक हैं. उनके नाम के ऐलान के साथ ही उत्तराखंड को चार महीने में तीसरा मुख्यमंत्री मिल गया है. पुष्कर सिंह धामी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चेहते माने जाते हैं. पुष्कर धामी पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी के ओएसडी भी रह चुके हैं. उनके और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रिश्ते भी काफी अच्छे रहे हैं. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर सिंह धामी के नाम का ऐलान किया. रावत ने पुष्कर धामी को माला पहनाकर स्वागत भी किया. इसके पहले बिशन सिंह चुफाल और त्रिवेंद्र सिंह रावत में से किसी एक को उत्तराखंड के सीएम बनने के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि, पुष्कर सिंह धामी बाजी मार गए. देखिए पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version