सत्ता का समीकरण और BJP नेताओं के आपसी रिश्तों का रसायन, योगी-मौर्य के बीच ‘खीर’ से मिठास, कितनी कारगर?

UP Election 2022 Update: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अभी से तेज हो गई है. नेताओं ने सत्ता के समीकरण को साधने की कोशिश तेज कर दी है. वोटर्स के आसरे सत्ता तक पहुंचने का सपना देख रही बीजेपी के सीनियर लीडर्स भी तैयारियों में जुट गए है. जब यूपी के सीएम योगी ने करीब चार साल के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर गए उससे कयास लगने भी तेज हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 3:57 PM

UP के CM Yogi Adityanath का Keshav Maurya से मुलाकात का मतलब क्या है? | Prabhat Khabar

UP Election 2022 Update: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट अभी से तेज हो गई है. नेताओं ने सत्ता के समीकरण को साधने की कोशिश तेज कर दी है. वोटर्स के आसरे सत्ता तक पहुंचने का सपना देख रही बीजेपी के सीनियर लीडर्स भी तैयारियों में जुट गए है. जब यूपी के सीएम योगी ने करीब चार साल के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के घर गए उससे कयास लगने भी तेज हो गए. क्योंकि, दोनों के आवास की दूरी करीब 120 मीटर है और इस दूरी को तय करने में सीएम योगी को चार साल से ज्यादा का वक्त लग गया.

Next Article

Exit mobile version