झारखंड: 2 जिले कोरोना वायरस से मुक्त, अब हर जिले में होगी जांच की सुविधा

कोरोना संकट के बीच झारखंड के लिये खुशखबरी है. झारखंड के दो जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. ये दो जिले हजारीबाग और धनबाद हैं. सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने खुद इसकी पुष्टि की है.

By SurajKumar Thakur | May 3, 2020 3:36 PM

झारखंड: 2 जिले कोरोना वायरस से मुक्त, अब हर जिले में होगी जांच की सुविधा II CoronaVirus II Jharkhand

कोरोना संकट के बीच झारखंड के लिये खुशखबरी है. झारखंड के दो जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. ये दो जिले हजारीबाग और धनबाद हैं. सूबे के सीएम हेमंत सोरेन ने खुद इसकी पुष्टि की है. सीएम ने ये भी कहा कि शनिवार को केवल दो मामले ही पाये गये हैं.

इससे पहले झारखंड के 11 जिले कोरोना वायरस की चपेट में आये थे. कुल 115 लोगों तक संक्रमण फैला. 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 2 लोग रांची से थे. वहीं 1 व्यक्ति बोकारो का रहने वाला था.