2021 में आयेगा वैक्सीन! जानें WHO की ‘कोवेक्स फैसिलिटी’ क्या है

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक विशेषज्ञ का कहना है कि कोरोना का पहला वैक्सीन हमें अगले साल यानी 2021 में ही मिल पायेगा

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 2:17 PM

2021 में आयेगा वैक्सीन! जानें WHO की  'कोवेक्स फैसिलिटी' क्या है II WHO II Corona Vaccine

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक विशेषज्ञ का कहना है कि वैक्सीन तलाशने की प्रक्रिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है. लेकिन अभी ट्रायल के कई चरण बाकी हैं. इसलिये हमें लगता है कि कोरोना का पहला वैक्सीन हमें अगले साल यानी 2021 में ही मिल पायेगा. दुनिया में वैज्ञानिकों की कई टीमें कोरोना का वैक्सीन बनाने में जुटी है. इसमें से तीन प्रमुख कंपनियां कोरोना वैक्सीन का तीन चरणों में ट्रायल कर चुकी है. अमेरिकी कंपनी मॉर्डना, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और चीनी कंपनी सिनोवैक बायोटेक को कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल में उम्मीद के मुताबिक कामयाबी मिली है.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version