देश सेवा में समर्पित रहा है शहीद कुलदीप का परिवार, पिता CRPF से रिटायर, पत्नी पुलिस कांस्टेबल

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुये झारखंड का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. शहीद कुलदीप उरांव झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 5:37 PM

देश सेवा में समर्पित रहा है शहीद कुलदीप का परिवार, पिता CRPF से रिटायर, पत्नी  पुलिस कांस्टेबल

जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुये झारखंड का एक और वीर सपूत शहीद हो गया. झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले कुलदीप उरांव गुरुवार की रात श्रीनगर के हजरतबल दरगाह के मालबाग इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गये थे.

साथी उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनकी शहादत की खबर सुनकर उनके पैतृक निवास का माहौल गमगीन है.