New Year 2021 में कब-कब लगेगा Surya और Chandra Grahan, भारत में दिखेगा या नहीं, जानें सबकुछ

Surya Grahan & Chandra Grahan 2021, Solar Eclipse & Lunar Eclipse 2021 Date & Time: नये साल में सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का दिखेगा अद्भूत नजारा. कुल चार खगोलीय घटनाओं के साक्षी बनेंगे हम. चार ग्रहण लगेगा अंतरीक्ष में, जिसमें भारत में दो ही दिख पाएगा. इसमें पहला ग्रहण 26 मई को लगनेवाले है जो पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. वहीं, दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा जो जून में लगेगा. जबकि, तीसरा ग्रह नवंबर और चौथा दिसंबर में लगने वाला है. आइये जानते हैं विस्तार से कौन-कौन से ग्रहण कब लगेंगे और कहां दिखेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2020 5:18 AM

New Year 2021 में कब-कब लगेगा Surya Grahan और Chandra Grahan, भारत में दिखेगा या नहीं, जानें सबकुछ

Surya Grahan & Chandra Grahan 2021, Solar Eclipse & Lunar Eclipse 2021 Date & Time: नये साल में सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का दिखेगा अद्भूत नजारा. कुल चार खगोलीय घटनाओं के साक्षी बनेंगे हम. चार ग्रहण लगेगा अंतरीक्ष में, जिसमें भारत में दो ही दिख पाएगा. इसमें पहला ग्रहण 26 मई को लगनेवाले है जो पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. वहीं, दूसरा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा जो जून में लगेगा. जबकि, तीसरा ग्रह नवंबर और चौथा दिसंबर में लगने वाला है. आइये जानते हैं विस्तार से कौन-कौन से ग्रहण कब लगेंगे और कहां दिखेंगे.

2021 में कब-कब लगेगा कौन सा ग्रहण और कहां दिखेगा 

  • भारत में दिखेगा एक पूर्ण चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण

  • 26 मई को लगनेवाले है 2021 का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण

  • सिक्किम को छोड़ भारत के पूर्वोत्तर हिस्सों, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों में दिखेगा यह ग्रहण

  • 10 जून को लगेगा पहला सूर्य ग्रहण

  • होगा साल का पहला वलयाकार सूर्यग्रहण, देश में नहीं दिखेगा

  • 19 नवंबर को लगेगा आंशिक चंद्रग्रहण, होगा साल का तीसरा ग्रहण

  • अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ भागों में कम समय के लिए दिखेगा

  • चार दिसंबर को लगेगा साल का दूसरा सूर्यग्रहण,

  • होगा साल का चौथा ग्रहण जो भारत में नहीं दिखेगा

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version