Super Moon 2021: 24 जून को चांद देख आप भी गाने लगेंगे, ‘यूं शबनमी पहले नहीं थी चांदनी’

Super Moon 2021: चांद को हमेशा से खास दर्जा हासिल है. हम इंसानों ने चांद के लिए गाने लिखे, कविताएं लिख दी, प्रेमिकाओं के चेहरे की तारीफ में चांद को याद कर लिया. कहने का मतलब है कि चांद हमेशा से हमारे लिए कौतूहल का विषय रहा है. अब, दुनियाभर की नजरें 24 जून पर टिकी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 9:53 PM

Super Moon 2021: 24 June को चांद होगा धरती के सबसे करीब, जानिए इसकी खासियत | Prabhat Khabar

Super Moon 2021: चांद को हमेशा से खास दर्जा हासिल है. हम इंसानों ने चांद के लिए गाने लिखे, कविताएं लिख दी, प्रेमिकाओं के चेहरे की तारीफ में चांद को याद कर लिया. कहने का मतलब है कि चांद हमेशा से हमारे लिए कौतूहल का विषय रहा है. अब, दुनियाभर की नजरें 24 जून पर टिकी हैं. ऐसा इसलिए है कि गुरुवार को आसमान में सुपरमून दिखाई देने वाला है. यह इसलिए खास है कि एक बार में ही सुपरमून और ब्लड मून दिखाई देगा. इसे स्ट्राबेरी मून के नाम से भी जाना जाता है. सुपरमून इसलिए खास है कि इस दिन चांद अपने आकार से काफी बड़ा दिखाई देगा. 24 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा भी है.

Next Article

Exit mobile version